25 फरवरी तक बढ़ाई गयी प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन की तिथि। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन करना होगा आवेदन।
उत्तराखंड सरकार प्रदेश के स्थायी निवासी छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का संचालन करती आ रही है। प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत दसवी तक था तथा पोस्ट मैट्रिक योजना में कक्षा 10 से आगे के छात्र आवेदन कर सकते है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग छात्र/छात्रा ही ले सकते हैं. समाज के वंचित तबके को पढ़ाई में मदद करने के लिए राज्य सरकार की इस योजना का लाभ जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से लिया जा सकता है. इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित थी किन्तु बड़ी संख्या में आवेदकों के आवेदन न कर पाने के कारण समाज कल्याण विभाग ने छूटे हुए लाभार्थियों को अंतिम मौका देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।