Posts

Showing posts from March, 2020

Featured post

Uttarakhand Board Result 2025: 19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाफल।

Image
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फल शनिवार 19 अप्रैल को घोषित होगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी ने उक्त आशय की जानकारी दी है। यह पहला मौका है जब परीक्षा संपन्न होने के बाद रिकॉर्ड कम समय में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है।    परिषद कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से बोर्ड सचिव सेमल्टी ने कहा है कि आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) / निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय रामनगर (नैनीताल) में परीक्षाफल समिति की प्रथम बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 का परीक्षाफल दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे घोषित किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त उत्तराखण्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in ...

कोरोना के कहर से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं जा सकती है पीछे। शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने किया शिक्षा मंत्री से आग्रह। मंत्री ने दिए निर्देश, छात्रों के स्वास्थ्य के साथ नही होगा समझौता।

Image
विद्यलयी शिक्षा मंत्री- अरविंद पांडे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी पीछे खिसक सकती हैं। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि किसी के स्वास्थ्य और जीवन के साथ खिलवाड़ नही किया जा सकता। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो बोर्ड परीक्षाओं की तिथी आगे बढ़ाई जा सकती है।  शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि  बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के बीच एक मीटर का दायरा रखा जाय और परिक्षाकक्ष में सेनिटाइजर की व्यवस्था कर ली जाय। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले और परीक्षा के बाद परिक्षाकेन्द्र पर परीक्षार्थियों को अनावश्यक न रुकने दिया जाय। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं व 12वी की बोर्ड परीक्षाओं को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। अब उत्तराखंड बोर्ड की  परीक्षाओं की तिथि भी पीछे खिसकने की पूरी संभावना है। राम सिंह चौहान, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष       दूसरी ओर राजकी...

कोरोना वायरस के सम्भावित खतरे को लेकर उत्तराखंड सरकार ने दिए निजी स्कूल संचालकों को निर्देश। 31 मार्च तक बंद रखे सभी स्कूल, शिक्षकों को भी स्कूलों में न रखे उपस्थित।

Image
कोरोना वायरस के संक्रमण के संभावित खतरे और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  उत्तराखंड सरकार ने राज्य के अंतर्गत संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के लिए निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने निजी विद्यालयों में केवल कक्षा 9 और 11 वीं की गृह परीक्षाओं की अनुमति दी है जबकि कक्षा आठ तक के छात्रों को पूर्व के मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत करने के निर्देश दिए है। इस दौरान निजी स्कूलों में अध्यापकों को भी  उपस्थित न रखने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर हरिद्वार में राज्य का पहला कोरोना वायरस संदिग्ध मिलने से तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा को जारी आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस का विश्वभर में प्रकोप फैलरहा है तथा इसके संभावित खतरे को देखते हुए राज्य के अंतर्गत संचालित समस्त प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली जाय। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशों पर 13 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के अभी शासकीय और निजी विद्यलयो को बंद रखने के निर्देश कल शिक्षा सचिव द्वा...

देहरादून के ऐतिहासिक झंडे मेले में हुआ हादसा। आरोहण के दौरान खण्डित होकर श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा ध्वज।

Image
देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेले के दौरान एक हादसा हो गया। झंडे जी के आरोहण के दौरान ध्वज दंड गिर गया और टूट गया। इस हादसे से भगदड़ मच गई। इसमें कई लोगों  के घायल होने की सूचना है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।       दरबार साहिब में आज ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था। इस दौरान बारिश ने देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ा दी। आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई, जिसके कारण झंडे जी का ध्‍वज दंड नीचे गिर गए। वहीं, झंडे जी के नीचे दबने से कई श्रद्धालु घायल हो गए। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ का माहौल देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई।         इससे पाहले आज सुबह झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडेजी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। शाम पांच बजे श्री झंडेजी का आरोहण किया  जा रहा था। इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का ज...

जीआईसी जाखणीधार में MEE and GYM कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेज हुई शुरू।

Image
जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में एससीईआरटी के निर्देशों पर MEE & GYM (  Mission for Excellence in Examination And Grooming Young Mind)  कार्यक्रम आज से शुरू किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न विद्यालय के बच्चों को शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया गया।  उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी द्वारा राज्य के सभी विकास खंडों में कक्षा 9 और कक्षा 11 के बच्चों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए Mission for Excellence in Examination And Grooming Young Mind कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय कोचिंग क्लासेज की व्यवस्था की गई है। पहले यह कार्यक्रम शीतकालीन अवकाश में किया जाना प्रस्तावित था किंतु शिक्षकों की असहमति पर इस कार्यक्रम को अब 31 मार्च से पहले राज्य के सभी जनपदों के सभी विकास खंडों में संपन्न किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तर पर कक्षा 9 और कक्षा 11 की 30 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जिन्हें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन आदि विषयों में कोचिंग क्लासेज के माध्यम से प्रतिय...