जीआईसी जाखणीधार में MEE and GYM कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के लिए कोचिंग क्लासेज हुई शुरू।
जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में एससीईआरटी के निर्देशों पर MEE & GYM ( Mission for Excellence in Examination And Grooming Young Mind) कार्यक्रम आज से शुरू किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न विद्यालय के बच्चों को शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी द्वारा राज्य के सभी विकास खंडों में कक्षा 9 और कक्षा 11 के बच्चों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए Mission for Excellence in Examination And Grooming Young Mind कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय कोचिंग क्लासेज की व्यवस्था की गई है। पहले यह कार्यक्रम शीतकालीन अवकाश में किया जाना प्रस्तावित था किंतु शिक्षकों की असहमति पर इस कार्यक्रम को अब 31 मार्च से पहले राज्य के सभी जनपदों के सभी विकास खंडों में संपन्न किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तर पर कक्षा 9 और कक्षा 11 की 30 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है जिन्हें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन आदि विषयों में कोचिंग क्लासेज के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दक्ष किया जाना है।
खंड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार धनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में कार्यक्रम का केंद्र बनाया गया है और इस केंद्र में आज से नियमित कोचिंग क्लासेज का संचालन आरम्भ हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने कहा है कि कोचिंग क्लासेज के लिए विकासखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों के चयनित बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है और 2 मार्च से उनकी कोचिंग क्लासेज का विधिवत शुभारंभ किया गया है उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस कार्यक्रम में नियमित उपस्थित देने का आवाहन किया है। प्रशिक्षण केंद्र में संजीव नेगी, सुशील डोभाल, दीवान सिंह नेगी, सोहन लाल रतूड़ी, पंकज डंगवाल, शीशराम पालीवाल आदि शिक्षक विभिन्न विषयों से संबंधित कोचिंग क्लासेज की सुविधा और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रतिभागी छात्रों को देंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार धनवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में कार्यक्रम का केंद्र बनाया गया है और इस केंद्र में आज से नियमित कोचिंग क्लासेज का संचालन आरम्भ हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने कहा है कि कोचिंग क्लासेज के लिए विकासखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों के चयनित बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है और 2 मार्च से उनकी कोचिंग क्लासेज का विधिवत शुभारंभ किया गया है उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस कार्यक्रम में नियमित उपस्थित देने का आवाहन किया है। प्रशिक्षण केंद्र में संजीव नेगी, सुशील डोभाल, दीवान सिंह नेगी, सोहन लाल रतूड़ी, पंकज डंगवाल, शीशराम पालीवाल आदि शिक्षक विभिन्न विषयों से संबंधित कोचिंग क्लासेज की सुविधा और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी प्रतिभागी छात्रों को देंगे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।