शिक्षा विभाग में अब होंगे बंपर प्रमोशन, इन्हें मिलेगा प्रमोशन के लाभ
लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे शिक्षा विभाग के अधिकारी-कार्मिकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने शिक्षा विभाग में प्रमोशन प्रक्रिया को शुरू करने के आदेश दे दिए। निदेशक,मंडलीय अपर निदेशक और सीईओ-डीईओ स्तर पर होने वाले सभी प्रमोशन को शुरू किया जाएगा। इस फैसले का लाभ करीब पांच हजार शिक्षक-कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकता है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम ने अधिकारियों को कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
यूं होंगे प्रमोशन:
- शिक्षक: 1800 से ज्यादा शिक्षकों का प्रवक्ता पद पर प्रमोशन होना है। इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। केवल हाईकोर्ट से औपचारिक अनुमति की जरूरत है। बेसिक स्तर पर सहायक अध्यापक का जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक और प्राइमरी के हेडमास्टर पर प्रमोशन होने हैं। एलटी कैडर में 40 कोटे के तहत भी बेसिक शिक्षकों के प्रमोशन होने हैं। इनकी संख्या काफी ज्यादा है। अकेले नैनीताल में ही 500 प्रमोशन पिछले चार साल से लटके हुए हैं।
- प्रधानाचार्य और हेडमास्टर: सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्य के 875 और हेडमास्टर के 201 पद रिक्त हैं। इन पदों को लेकर विचार मंथन जारी है। सरकार इन पदों पर वरिष्ठ प्रवक्ता और एलटी शिक्षक को चार्ज देने की मांग भी उठती रही है।
- मिनिस्ट्रीयल कर्मी: मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के 73, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 56 ,प्रशासनिक अधिकारी के 120, प्रधान सहायक के 344 और वरिष्ठ सहायक के 450 पद रिक्त हैं।
- अधिकारी: एडी स्तर पर नौ, जेडी स्तर पर फिलहाल दो और डीडी स्तर पर करीब सात पद रिक्त हैं।
समय पर प्रमोशन न होने की वजह से कार्मिक प्रमोशन के बिना ही रिटायर हो जाते हैं। यह ठीक नहीं है। मैंने अधिकारियों को लंबित प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
अरविंद पांडे, शिक्षा मंत्री
साभार-हिंदुस्तान दैनिक
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।