मंगेश घिल्डियाल होंगे टिहरी के डीएम। मंगेश को कमान सौपने पर टिहरी के युवाओं ने व्यक्त की प्रसन्नता। कई आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले।

आईएएस मंगेश घिल्डियाल, अपनी पत्नी के साथ।
    शासन ने बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। टिहरी के जिलाधिकारी अब मंगेश घिल्डियाल होंगे। जबकि उनके स्थान पर रुद्रप्रयाग की जिलाधकारी अब आईएएस वंदना होंगी। जानकारी के मुताविक कुल 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।
      टिहरी के डीएम की कमान शासन ने अभी तक रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहे मंगेश घिल्डियाल को सौंपी है, उनके पास टिहरी बांध परियोजना अधिकारी का दायित्व भी रहेगा। मंगेश घिल्डियाल अपनी अनूठी कार्यशैली के लिए जनप्रिय अधिकारियों में शुमार हैं। खासकर उत्तराखंड के युवा उन्हें अपना रोलमॉडल मानते हैं। रुद्रप्रयाग के कार्यरत रहते हुए उन्होंने अनेक सराहनीय कार्यो से अपनी अनूठी कार्यशैली की मिशाल कायम की है। टिहरी की कमान उन्हें सोंपने पर अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
   आईएएस अधिकारियों के तबादलों और अतिरिक्त कार्यों की इस लिस्ट में आईएएस ओम प्रकाश, आईएएस आनंद वर्धन, आईएएस रमेश कुमार सुधांशु, आईएएस अमित सिंह नेगी, आई ए एस आर मीनाक्षी सुंदरम, आईएएस शैलेश बगौली, आईएएस नितेश कुमार, आईएएस हरवंश सिंह, आईएएस अरविंद सिंह ,आईएएस बृजेश कुमार, आईएएस वी षणमुगम, आईएएस नीरज खैरवाल, आईएएस दीपेंद्र चौधरी, आईएएस वंदना और आईएएस सौरव गहरवार के नाम भी शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।