विधायक टिहरी ने दो डिग्री कॉलेज सहित 16 इंटर कॉलेज को दी सेनिटाइजर स्प्रे मशीन और 15-15 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड, प्रधानाचार्यो ने व्यक्त किया आभार।
टिहरी विधायक डॉ धनसिंह नेगी ने विकासखण्ड जाखणीधार के अंतर्गत दो डिग्री कॉलेज और 16 इंटर कॉलेजों को सेनिटाइजर मशीन और 15-15 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरित किया है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में प्रधानाचार्यों की बैठक लेते हुए उनसे विद्यालयों की प्रमुख समस्याओं की भी जानकारी ली है।
नवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर टिहरी विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभाओं सहित नई टिहरी और चम्बा नगर पालिकाओं के सभी वार्डो के बाद अब सभी इंटर कॉलेजों को सेनिटाइजर स्प्रे मशीन व छिड़काव के लिए दवा वितरित कर रहे है। इसी क्रम में गतदिवस उन्होंने विकासखण्ड चम्बा के कुल 56 इंटर कॉलेजों व हाईस्कूल को सेनिटाइजर स्प्रे मशीन व 15-15 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरित किया। आज प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार और राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश प्रसाद डंगवाल के आग्रह पर विधायक ने विकासखण्ड जाखणीधार के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेज नैख़री और पौखाल सहित 16 इंटर कॉलेज व हाईस्कूल के प्रधानाचार्यों को एक एक स्प्रे मशीन व 15-15 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड वितरित किया। इस मौके पर विधायक डॉ नेगी ने प्रधानाचार्यो और खण्ड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार की बैठक लेते हुए उनसे विद्यालयों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए कोविड 19 से पैदा हुए हालातो को ध्यान मे रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार सहित कई विद्यलयो द्वारा कक्षा कक्षों और फर्नीचर की कमी से विद्यायक को अवगत करवाया गया।
इस मौके पर विधायक ने कहा है की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टनसिंग के साथ ही मास्क का प्रयोग तथा जागरूकता का माहौल बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके संक्रमण को फैलने से रोकने का सबसे सरल उपाय यही है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन से पूर्व अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर लें। इस दौरान उन्होंने 22 जून से आयोजित होने वाले अवशेष बोर्ड परीक्षाओं की पूर्व तैयारी को लेकर भी खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्यो से चर्चा करते हुए परीक्षा केंद्र पर स्वच्छता के साथ थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर आदि की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए है। खण्ड शिक्षा अधिकारी धनबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विकासखण्ड के अंतर्गत सभी परिक्षाकेन्द्रों पर 22 जून से 25 जून तक आयोजित होने वाली अवशेष परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा के दौरान सभी शिक्षको व परीक्षार्थियों के लिए मास्क प्रयोग करना अनिवार्य होगा तथा परिक्षाकेन्द्रों पर थर्मल स्कैनर व सेनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र के सभी इंटर कॉलेजों को सेनिटाइजर मशीन व सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलव्ध करवाने पर विधायक के इस प्रयास के लिए राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल, प्रवक्ता चंदन सिंह असवाल, सुशील डोभाल, दिनेश रावत, पंकज डंगवाल, शीशराम पालीवाल, डॉ सुनील विष्ट, संजीव नेगी, विजय श्रीवान, दीवान सिंह नेगी, धीरेंद्र मोहन डोभाल, यशपाल राणा, मोहन सिंह पंवार, अरविंद बहुगुणा, रंजीत पंवार आदि ने विधयक डॉ धनसिंह नेगी का आभार व्यक्त किया है। बैठक में जाखणीधार की पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, भाजपा के जिला सचिव उदय सिंह रावत और सामाजिक कार्यकर्ता विनायक उनियाल भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।