अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने NATS कार्यक्रम में छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का किया आवाहन।
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, अभिभावकों व आम लोगो से राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (NATS) के लिए लाभार्थी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं की दक्षता को बढ़ाना है। केंद्र सरकार युवाओं को उनके कार्यक्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाती है और प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को आठ हजार रुपये प्रतिमाह तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान करती है।
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना 2020 उन सभी युवाओं और विद्यार्थियों के लिए है जो आईटीआई, फ्रेशर, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और हाल ही में कक्षा 10 या उससे अगली किसी कक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों को सम्बोधित अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस योजना की जानकारी लाभार्थी छात्रों तक पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अपने कौशल में वृद्धि करने के इछुक युवा इस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं और दक्षता संवर्धन करते हुए न केवल छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है बल्कि अपनी पसंद का रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना कौशल संवर्धन के लिए काफी लोकप्रियता हासिल कर रही है, जिससे अब तक हजारों युवा लाभ ले चुके हैं। इस योजना के लिए प्रतिभागी छात्र की आयु 14 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक के पास आधार नामांकन तथा बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है, साथ ही आवेदक का भारतीय नागरिक होना भी आवश्यक है।
Sir bache puch rahe hai yae training khan par hogi girls kae parents bhi.
ReplyDelete