Sugam Durgam Transfer: सुगम क्षेत्र के 6 डाइट को दुर्गम करने पर उठे सवाल तो डीजी ने तलब की रिपोर्ट,

Report by- Sudhanshu Dobhal विद्यालयी शिक्षा विभाग में शुभम दुर्गम ट्रांसफर को लेकर फिर खेल शुरू हो गया हैं। प्रदेश के सुगम क्षेत्र के सात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को इस साल से अचानक दुर्गम श्रेणी में शामिल कर दिया गया है। जिससे इन संस्थानों में कार्यरत अनेक शिक्षक दुर्गम से सम में स्थानांतरण की पात्रता सूची में सबसे ऊपर जगह बना लिए हैं। जिससे सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं घट गईं या फिर कुछ चहेतों को लाभदेने के लिए यह सब किया गया है। तबादला एक्ट के तहत प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, रेल एवं हवाई जहाज की सुविधाओं के आधार पर क्षेत्र को सुगम या दुर्गम के रूप में चिन्हित किया जाता है। शिक्षा विभाग में वर्ष 2018 में डायट हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा सहित सभी डायटों, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद व राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून को सुगम श्रेणी में शामिल किया गया था, लेकिन इनमें से सात डायट डीडी...
Sir bache puch rahe hai yae training khan par hogi girls kae parents bhi.
ReplyDelete