SCERT उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित "स्वयं प्रभा" कार्यक्रम का 'हिमवंत' पर लें सरल ढंग से ऑनलाइन प्रशिक्षण.


   समस्त शिक्षक साथियों को मेरा नमस्कार. साथियों कोविड-19 के कारण देशभर के स्कूल कॉलेज बंद है और कक्षा कक्षों में शिक्षण फ़िलहाल नहीं हो पा रहा है. मार्च से लेकर अभी तक स्कूलों के बंद रहने से विद्यार्थियों को जो शैक्षिक क्षति हुयी है उसकी भरपाई करना बेहद कठिन कार्य है. यथासंभव सभी शिक्षक विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन शिक्षण के द्वारा अपने विद्यार्थियों को लाभंविंत करने का प्रयास कर रहे हैलेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन आदि सुविधाओं के पहुँच सभी छात्र-छात्राओं तक न हो पाने और तकनिकी जानकारी के अभाव में यह कार्य अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहा है. कक्षा शिक्षण का विकल्प ऑनलाइन शिक्षण नहीं हो सकताकिन्तु हमारे सम्मुख आज जो परिस्थितियां खड़ी है उनको ध्यान में रखते हुए कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षणटेलीविजन और रेडियों जैसे संचार माध्द्वायमों द्वारा शिक्षण बेहतरीन विकल्प सवित हो सकते हैं. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए प्रसिद्द "स्वयं प्रभा चैनल" के प्रयोग हेतु राज्यभर के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है. विभिन्न जनपदों में अनेक शिक्षक यह प्रशिक्षण प्राप्त भी कर चुके है. कुछ शिक्षक मित्रों के सुझाव पर में एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रक्रिया को बहुत सरल और संक्षिप्त ढंग से यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ. आशा है जिन शिक्षक साथियों को अभी तक यह प्रक्रिया समझ नहीं आ पा रही थी या बहुत जटिल महसूस हो रही थी उनके लिए मेरा यह प्रयास उपयोगी सावित होगा.

     स्वयं प्रभा क्या है - स्वयं प्रभा 32 DTH चैनलों का एक समूह है जो GSAT-15 उपग्रह का उपयोग करके 24X7 आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए समर्पित है। हर दिन, कम से कम चार घंटों के लिए नई सामग्री होगी जो एक दिन में 5 बार दोहराई जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी सुविधा का समय चुनने में मदद मिलेगी। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार की वजह से स्कूलों में  ऑनलाइन क्लासेज चल रही हैं। व्हाट्सएप व नेट के जरिए चल रही क्लासेज कई विद्यार्थियों की पहुँच से बाहर हो रही हैं। ऐसे में उन्हें राहत देने के लिए एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड ने सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं को स्वयं प्रभा कार्यक्रम से जोड़ने की योजना बनायी है. इस कार्यक्रम तीन चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में समस्त शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद दुसरे चरण में प्रशिक्षण मौड्यूल को ध्यानपूर्वक पढना है और मौड्यूल में दिए वीडियोज को देखते हुए DTH Free to home में फ्रीक्वेंसी की सेटिंग की विधा को इस तरह समझना है यह विद्यार्थियों को भी  समझायी जा सके. अंतिम चरण में विद्यार्थियों को स्वयं प्रभा कार्यक्रम की पूरी जानकारी देने और यह सुनिश्चित हो लेने के बाद कि विद्यार्थी स्वयं प्रभा कार्यक्रम से जुड़ चुके हैं, प्रशिक्षण का क्रियान्वयन करने के लिए ऑनलाइन फ़ार्म भरना है. एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित स्वयं प्रभा कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रशिक्षण को इस प्रकार संपन्न किया जा सकता है.

ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें - Click Here

प्रशिक्षण के कार्यक्रम का फीडबैक देने के लिए यहाँ क्लिक करें-Click Here

ऑनलाइन प्रशिक्षण के क्रियान्वयन के लिए यहाँ क्लिक कारन- Click Here

यह भी देखें

एस.सी.ई.आर.टी.का प्रशिक्षण मोड्यूल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें-Click Here

नोट -उपरोक्त link एस.सी.ई.आर.टी. के प्रशिक्षण मोड्यूल से लिए गए हैं.

प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके शिक्षक यहाँ क्लिक करें-   Click Here

सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र राइका जाखणीधार 
मुझे आशा है की इस पोस्ट के माध्यम से आपने सरलता के साथ स्वयं प्रभा कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया होगा. कृपया अपने सुझाव नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य दें.  Comment here


Comments

  1. चैनल नंबर 31 तो आ ही नही रहा है सर। जो बताया जा रहा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. नमस्कार मीनाक्षी जी, आपने यह नही बताया कि आप किस प्लेटफार्म पर चैनल नम्बर 31 तलास रही हैं?? साथ ही यह भी कहना चाहूंगा कि अपने गूगल एकाउंट के साथ login कर कमेंट करें तो मुझे जबाब देने में सुविधा होगी। धन्यवाद।

      Delete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।