राष्ट्रीय उर्जा दिवस पर जनपद टिहरी के स्कूली बच्चों के लिए "हिमवंत'' पर आयोजित होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, चित्रकला, निबंध और क्विज प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी देंगे ऊर्जा संरक्षण का सन्देश.
राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद टिहरी गढ़वाल के स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताये आयोजित की जायेंगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है की ऊर्जा संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों सहित आमलोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की जाती है. इस वर्ष की विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है. उन्होंने सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों को प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिए हैं.
धरती पर परंपरागत
ऊर्जा के स्रोत सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होने की वजह से यह महत्वपूर्ण है कि हम
अपनी मौजूदा ऊर्जा आपूर्ति को संरक्षित करें या नवीनीकृत स्रोतों का इस्तेमाल करें, ताकि हमारे प्राकृतिक संसाधन भावी
पीढ़ियों के लिए भी उपलब्ध हो सके। इसी उद्देश्य के साथ प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया
जाता है। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह एक राष्ट्रीय
जागरूकता अभियान है। स्कूली विद्यार्थियों के लिये कई स्तरों पर विभिन्न
प्रतियोगिताओं का आयोजन इस अभियान की मुख्य गतिविधियों में से एक है जो इस अभियान
में भाग लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिये ऊर्जा संरक्षण के महत्व के
साथ साथ शिक्षित व जागरूक करने में मदद करता है। इसी क्रम में विद्यालयी शिक्षा
विभाग उत्तराखण्ड,
जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त स्कूली
बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण विषय पर जनपद स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला, निबन्ध और
क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने
कहा है की कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष
यह प्रतियोगिताये ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा की जनपद स्तर
पर यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर को आयोजित की जायेगी और 14 दिसंबर को प्रतियोगिताओ
में चयनित विद्यार्थियों को एलईडी बल्ब और हस्त निर्मित बैग के साथ ई-प्रमाणपत्र
दिया जाएगा. साथ ही इसी दिन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य स्तरीय उर्जा
संरक्षण समारोह कार्यक्रम में चयनित प्रत्येक जनपद से दो विद्यार्थियों को विडिओ
कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा.
प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए यहाँ क्लिक करें.
Quiz
Competition On National Energy Conservation Day 2020-Click Here
Drawing Competition On National Energy Conservation Day 2020- Click Here
Essay Competition On National Energy Conservation Day 2020- Click Here
प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए आवश्यक
निर्देश
- क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते है।
- यह केवल जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएँ हैं जिनमे केवल जनपद टिहरी के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे.
- समस्त
शिक्षकों से अपेक्षा है कि विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता और महत्व
की जानकारी देते हुए अधिकतम छात्र-छात्राओं से इन प्रतियोगिता में प्रतिभाग
करवाएंगे।
- प्रतिभागी एक से अधिक या सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं.
- प्रतिभाग के लिए google account और email ID होना आवश्यक है। एक प्रतिभागी केवल एक बार ही क्विज में प्रतिभाग कर सकेगा और एक से अधिक बार प्रतिभाग करने पर अभ्यर्थन रदद् हो जाएगा। हालांकि शिक्षक एक ही मोबाइल व एक ही E-mail ID से एक से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिभाग करवा सकेंगे।
- प्रतिभागी सभी प्रविष्टियों पर सही सूचनाएं अंकित करेंगे। गलत सूचनाएं देने वाले प्रतिभागियों के अभ्यर्थन रदद् कर दिए जाएंगे।
- क्विज प्रतियोगिता में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को e-certificate दिए जाएंगे। जबकि निबन्ध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में सर्वप्रथम प्रतिभाग करने वाले 100 विद्यार्थियों को प्रतिभागिता के लिए e-certificate दिए जाएंगे।.
- इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का web link 12 दिसम्बर को निर्धारित समय पर खुलेगा एवं समय समाप्त होने पर link बन्द कर दिया जाएगा।
नोट- प्रतियोगिता से सम्बंधित किसी भी
प्रकार की जानकारी के लिए प्रतियोगिता संयोजक श्री सुशील डोभाल, प्रवक्ता
राइका जाखणीधार से उनके whatsapp 9412920543 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
में ये टेस्ट करना चाहता हुं नाम प़ियाशु
ReplyDeleteHidi
ReplyDeleteMain test karna chahti hun naam
ReplyDeleteKajal
lokeshrawat9012@gmail.com
ReplyDeleteAnjali nautiyal
ReplyDelete20052784
ReplyDelete