DIET टिहरी में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर्स लेंगे पांच दिवसीय प्रशिक्षण.
टिहरी जिले में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर
की सामूहिक भूमिका को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय के एक महिला व एक पुरुष
शिक्षक को हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर के रूप में नामित किया जायेगा। जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में इसके लिए सभी विकासखंडो से चार-चार शिक्षको को
मास्टर ट्रेनर के रूप में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण लेने के
बाद यह शिक्षक अपने विकासखंडो के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और दो-दो
शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे.
स्कूली
बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निदान व रोगों की रोकथाम के लिए जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में मास्टर ट्रेनर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 19
से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को 18
दिसंबर को डाइट पहुँच कर प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीकरण करवाना होगा. इस कार्यक्रम
के अंतर्गत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से एक एक शिक्षक को मास्टर ट्रेनर के रूप में
ऑफलाइन और तीन-तीन शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाना है. संस्थान
के प्राचार्य सी.पी. नौटियाल ने कहा है कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत संचालित
इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
संबंधी जागरूकता पैदा करना तथा विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को
प्रोत्साहित करना है। जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों (एक महिला एवं
एक पुरुष) को स्वास्थ्य राजदूत के रूप में नामित करते हुए स्वास्थ्य व्यवहार को
बढ़ावा देने और रोगों के रोकथाम के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।
जिला शिक्षा
एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ. बीर सिंह रावत ने कहा है
की बच्चों के समग्र शैक्षणिक विकास हेतु उनके स्वास्थ्य
एवं पोषण-स्तर की सकारात्मक भूमिका होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार
के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के
संयुक्त प्रयास से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी एवं सरकारी सहायता
प्राप्त स्कूलों के 6 से 15 वर्ष के बच्चों हेतु स्वास्थ्य कार्यक्रम आरंभ किया
गया है। इस कार्यक्रम में अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेस
एम्बेसडर के रूप में शिक्षकों को दायित्व दिया जाना है. इसके लिए संस्थान में
विशेषज्ञों द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण
के दौरान रोचक गतिविधियों के द्वारा सत्र आयोजित किये जायेंगे.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।