कला महोत्सव प्रतियोगिता में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर अमन का विद्यालय में हुआ सम्मान।
कला महोत्सव में ढोल वादन से गढ़वाल की देव संस्कृति का शानदार प्रस्तुतिकरण कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के विद्यार्थी अमन कुमार को विद्यालय में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल ने प्रतिभागी छात्र के मार्गदर्शक शिक्षक सुशील डोभाल के प्रयासों की भी सराहना की है।
समग्र शिक्षा परियोजना के तहत नवम्बर माह में माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए राज्य स्तरीय कला महोत्सव आयोजित किया गया था जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के कक्षा 10 के छात्र अमन कुमार ने शिक्षक सुशील डोभाल के मार्गदर्शन में ढोल वादन द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की देव संस्कृति पर अपनी रोचक प्रस्तुति दी थी। इस प्रतियोगिता में अमन ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया। छात्र की इस उपलव्धि पर प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने विद्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर छात्र को सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर मार्गदर्शक शिक्षक सुशील डोभाल के प्रयासों की सराहना की है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सीएस असवाल, संजीव नेगी, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, शीशराम पालीवाल, अरविंद बहुगुणा, राजेश उपाध्याय, ओंकार भट्ट, राजेन्द्र सिंग, प्रदीप कुमार, देवेंद्र भट्ट आदि ने छात्र अमन को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी हैं।
pls send me deatks
ReplyDeleteआपको प्रेसनोट फोटोग्राफ सहित भेज दिया है।
Delete