Featured post

Rent

Image
Report by- Sushil Dobhal भनियावाला में पौड़ी वाले किरायेदार नीचे रूम में 3फरवरी 2025 को आए, 3000 किराया अडबांस माताजी को दिया। रीडिंग 1658 Jaakhnidhaar वाला लड़का 24 जनवरी से बीच वाले रूम में आया। 2500 किराया एडवांस दिया.  24 फरवरी से दूसरा रूम 3000₹ प्रतिमाह पर लिया है। +917895714787 8 april ko 3000₹ diye rd ko प्राप्त किराए का विवरण  24 January से 24 February बिजली बिल सहित 2800₹ प्राप्त 24 फरवरी से 24 मार्च 3000₹ प्राप्त। अवशेष किराए का विवरण  24 मार्च से 31 मार्च तक 800₹ अवशेष 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 3000₹ अवशेष *कुल अवशेष किराए 3800₹* नोट - प्रतीक माह का किराया एडवांस  देय होगा। 15 तारीख से पहले कमरा खाली करने पर आधे महीने का किराया तथा 15 तारीख के बाद माह के अंत तक कमरा खाली करने पर पूरे महीने का किराया देय होगा। नमस्कार राणा जी।     भाई साहब अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक 11 माह का 49500₹ किराया अवशेष है। यह बेहद अफसोसजनक है कि आपसे बार बार किराए के लिए निवेदन करना पड़ता है। आज तक कभी भी आपने पिछले किराए का भुगतान पूरा नहीं किया। प्लीज पिछला किरा...

टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार में कैरियर कॉन्सिलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को दी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों की जानकारी।


बाल सभा कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवक्ता ने कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के जरिये कैरियर सम्बन्धी जानकारियां दी हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी कैरियर सम्बन्धी अपनी जिज्ञासा खुलकर सामने रखी। 

  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल में आमंत्रण पर विद्यालय पहुंचे  स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता राजू सैनी और राजीव नेगी ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया और विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के मौजूदा समय मे उपयोगिता और महत्त्व को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे राज्य में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष की दसवी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस दौरान  उन्होंने विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए भी अनेक सुझाव दिए।

  विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल और बालसखा कार्यक्रम के प्रभारी व प्रवक्ता सुशील डोभाल और संजीव नेगी ने भी बच्चों को बोर्ड परीक्षा और विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के तैयारी के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक डॉ कपिलदेव उनियाल, पंकज डंगवाल, अरविंद बहुगुणा, दिनेश रावत, शीशराम पालीवाल, ओंकार भट्ट, देवेंद्र भट्ट, राजेन्द्र सिंह बोरा, और प्रदीप कुमार आदि ने भी बच्चों के साथ अपने अनुभव बांटे।

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें