टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार में कैरियर कॉन्सिलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को दी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों की जानकारी।
बाल सभा कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रवक्ता ने कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के जरिये कैरियर सम्बन्धी जानकारियां दी हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी कैरियर सम्बन्धी अपनी जिज्ञासा खुलकर सामने रखी।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल में आमंत्रण पर विद्यालय पहुंचे स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता राजू सैनी और राजीव नेगी ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया और विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के मौजूदा समय मे उपयोगिता और महत्त्व को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे राज्य में पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और प्रवेश परीक्षा के लिए इस वर्ष की दसवी बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए भी अनेक सुझाव दिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल और बालसखा कार्यक्रम के प्रभारी व प्रवक्ता सुशील डोभाल और संजीव नेगी ने भी बच्चों को बोर्ड परीक्षा और विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के तैयारी के लिए अनेक उपयोगी सुझाव दिए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक डॉ कपिलदेव उनियाल, पंकज डंगवाल, अरविंद बहुगुणा, दिनेश रावत, शीशराम पालीवाल, ओंकार भट्ट, देवेंद्र भट्ट, राजेन्द्र सिंह बोरा, और प्रदीप कुमार आदि ने भी बच्चों के साथ अपने अनुभव बांटे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।