विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया कक्षा 8 का विदाई समारोह, पूर्व छात्रों को भी किया गया सम्मानित।
टिहरी जिले के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पडिया, प्रतापनगर में कक्षा 8 का विदाई समारोह हर्सोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्वछात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी सिलस्वाल ने बच्चों को हमेशा कठोर परिश्रम और ईमानदारी के साथ ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में मानवीय मूल्यों को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए आगे बढ़ने का आवाहन किया है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल पडिया में कक्षा 8 का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एस.एम.सी. अध्यक्ष कुसुम देवी, ग्राम प्रधान संगीता देवी, विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के अभिभावक और पूर्व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती लक्ष्मी देवी को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया एवम रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी सिलस्वाल ने अभिभावकों को विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत करवाते हुए बताया की विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में कक्षा 8 में अध्यनरत आरुष सिलस्वाल ने NMMS परीक्षा में टिहरी जनपद में मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरांवित किया है। इंस्पायर्ड अवार्ड मानक में भी इस वर्ष 2 विद्यार्थी आरुष सिलस्वाल और कु. पायल के प्रोजेक्ट का चयन हुआ है। कोरोना के दौरान विद्यालयों के बंद रहने पर दोनो अध्यापकों ने बच्चों को ऑनलाइन मध्यम से अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवाया जिनमे बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा।
मीनाक्षी सिलस्वाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक विद्यार्थी अपने शिक्षक का आइना होता है। शिक्षक की पहचान उसके पढ़ाए हुए विद्यार्थियों से होती है। विद्यार्थी के आचरण से शिक्षक का मान और सम्मान जुड़ा हुआ होता है। सहायक अध्यापक प्रकाश मोहन शाह ने बच्चों से कहा कि वे अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस पर चलने का प्रयास करें। एस.एम.सी. अध्यक्ष कुसुम देवी ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उन्होंने इस विद्यालय में जो कुछ ज्ञान अर्जित किया है उसको अपने भविष्य को संवारने में उपयोग करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता देवी ने विद्यालय में कार्यरत दोनों अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जूनियर विद्यालय पडिया की उपलब्धियों से उनकी ग्रामसभा का नाम रौशन हुआ है जिसके लिए वो पूरी ग्रामसभा की ओर से दोनों अध्यापकों को धन्यवाद देती है।
विशिष्ट अथिति लक्ष्मी देवी ने अपनी मधुर आवाज में गढ़वाली लोकगीतो को बच्चों को सुनकर गढ़वाली संस्कृति की विरासत को बचाए रखने का आह्वान किया। एस.एम.सी. की तरफ से विद्यालय के होनहार छात्र आरुष सिलस्वाल, पायल, शालिनी रावत, कल्पना भंडारी और प्राची रावत को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र मानवेंद्र कलूरा, संजना रावत , सचिन, रितिक, सलोनी, मीनाक्षी, रुचि, मनजीत, अभिषेक, सार्थक आदि उपस्थित थे।
बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। प्रणाम उन सभी गुरूजनों को जो न केवल विद्यार्थियों के बल्कि उनके अभिभावकों के भी आदर्श हैं। ईश्वर आपको इसी प्रकार से उन्नति के पथ पर अग्रसर रखें।
ReplyDeleteआभार 🙏🙏
Deleteसुंदर। भविष्य के लिए सुभकामनाये।
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏🙏
Deleteकिसी भी छात्र के लिए अध्यापक उसका आईना होता है जब छात्र सफलता की और आगे बढ़ता है तो अध्यापक को बहुत खुशी होती है अध्यापक एक ऐसा वह है जो अपने आप को एक पर्दे के पीछे रहकर अपने छात्र को सर्वोच्च या उच्च स्थान तक ले जाने में उसकी सहायता करता है एक अध्यापक कभी भी एक सफल छात्र का साथ नहीं छोड़ता प्रणाम उन सभी गुरुजनों को जो ना केवल विद्यार्थियों के बल्कि उनके अभिभावकों के भी आदर्श है ऐसे गुरुजनों को हमारा प्रणाम साथ ही उन सभी छात्रों को ढेर सारी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ग्रामसभा पड़िया आपको आपके उज्जवल भविष्य की बधाइयां प्रेषित करता है
ReplyDeleteआपका अपना
जसपाल भंडारी जस्सी
भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अगरोडा
मैं उस परमपिता परमेश्वर का धन्यवाद एवम् आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे मेरे कर्तव्यों को निर्वहन करने का अवसर प्रदान किया। मेरा प्रयास आगे भी और मजबूती से जारी रहेगा ऐसी अपेक्षा के साथ पडिया ग्रामवासियों के असीम स्नेह के लिए धन्यवाद 🙏🙏
Deleteप्रधानाध्यापिका महोदया, समस्त स्टाफ, समस्त छात्र-छात्राओं, ग्राम सभा, smc, सभी को बधाई, शुभकामनाएं।
ReplyDeleteपत्रिका के संपादक श्री सुशील डोभाल जी को प्रकाशन हेतु आभार, साधुवाद !
श्री खुशपाल भंडारी जी शेयर करने हेतु धन्ययावाद !
धन्यवाद 🙏🙏
DeleteAmazing! Wishing these children a bright future ahead!
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
DeleteThanks 🙏🙏
DeleteWhat a fantastic job!!!🌹🌹🌹
ReplyDeleteCongratulations to all stakeholders.
Stay blessed always 💐💐
Thanks 🙏🙏
DeleteMany many congratulations to all the students and school staff for organizing such a beautiful event.
ReplyDeleteThanks Mayank
ReplyDelete