ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के चयनितों को सीईओ टिहरी एसपी सेमवाल ने नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइनप्रतियोगिताओं के चयनित विद्यार्थियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल द्वारा नगद पुरुस्कार राशि देखकर सम्मानित किया है। स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, क्विज, निबंध और भाषण आदि विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को लेकर जनसामान्य को जागरूक करने के अनेक रोचक संदेश दिए थे।
   उल्लेखनीय है प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को देशभर में ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाते हुए इस दिन ऊर्जा संरक्षण विषय पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा संरक्षण दिवस पर  चित्रकला, क्विज और निबंध प्रतियोगिताएं मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशों पर ऑनलाइन मोड में जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा आयोजित की गई। जबकि ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज फकोट द्वारा किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है कि इन प्रतियोगिताओं में अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी प्रतियोगिताएं केवल विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास करती है बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करती है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रतियोगिता के आयोजक प्रवक्ता सुशील डोभाल, दिनेश प्रसाद डंगवाल रामगोपाल गंगवार, जयराम, और विनोद नेगी के प्रयासों की सराहना की है.

डॉ रामगोपाल गंगवार 
   
जिला परियोजना कार्यालय से डीआरपी डॉ रामगोपाल गंगवार ने कहा है कि इन प्रतियोगिताओं में कुल 285 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसम्बर को ऑनलाइन प्रतिभाग किया था। जिनमे से कुल 36 प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किये हैं। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी रावत राईका फकोट प्रथम, अंजलि असवाल राउमावि थान द्वितीय, स्वाति बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर से काजल प्रथम, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी से सुधांशु डोभाल द्वितीय, ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी से अभिनव डोभाल तृतीय, और चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर से तुलसी भट्ट प्रथम, बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ से कुमारी इशिका द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार से कुमारी रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में भेजे गए हैं। जबकि ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए  चयनितों सहित कुल 285 प्रतिभागियों को एक एक एलईडी बल्ब प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त करने वाले 36 प्रतिभागियों को एलईडी बल्ब, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के माध्यम से वितरित करवाये जाएंगे।

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा