अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों में कार्यरत प्रधानाचार्यों के लिए राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड क्षमता संवर्धन कार्यक्रम पर 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाने जा रहा है। इस प्रशिक्षण में राज्य के सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्य माइक्रोसॉफ्ट टीम के जरिए ऑनलाइन प्रशिक्षण लेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण के उद्देश्य से हाल में ही 189 विद्यालयों को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों के रूप में चयन किया गया है। इन सभी विद्यालयों को सीबीएसई द्वारा सम्बद्ध किया जा रहा है। इनमें से अधिकतर विद्यालय सीबीएसई का एफीलिएशन प्राप्त कर चुके हैं जबकि कुछ विद्यालय मानकों को पूरा न कर पाने के कारण अभी एफीलिएशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। राज्य में पब्लिक स्कूलों की मनमानी रोकने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए स्थापित किए जाने किए जा रहे इन विद्यालयों के प्रति विद्यार्थियों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इन विद्यालयों में अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम में भी विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने प्रधानाचार्यों के लिए इस तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन प्रशिक्षण में समस्त अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 26 मई को बजे विद्यालय शिक्षा प्रोड शिक्षा संस्कृत शिक्षा खेल एवं युवा कल्याण तथा पंचायती राज मंत्री द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर महानिदेशक विद्यालय शिक्षा तथा निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के द्वारा भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़कर प्रतिभागी प्रधानाचार्य को संबोधित किया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट टीम पर आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण का लिंक अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए बनाए गए व्हाट्सएप समूह में भेजा गया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।