यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के प्लास्टिक टाइड टर्नर्स चैलेंज के अंतर्गत नेशनल यूथ समिट में उत्तरकाशी के शिक्षक धर्मेंद्र चौहान बने चैंपियन।
पर्यावरण पर्व हरेला की पूर्व संध्या पर यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के प्लास्टिक टाइड टर्नर्स चैलेंज के अंतर्गत नेशनल यूथ समिट का आयोजन किया गया। सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन(CEE) एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (WFF)तथा भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के चैंपियंस द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तरकाशी के इंटर कॉलेज टिकोची से शिक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित उत्तराखंड से 48 प्रतिभागियों ने चैंपियन बनने में सफलता हासिल की। नेशनल यूथ समिट के दौरान भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देश भर की उत्कृष्ट 20 टीमों को भी सम्मानित किया गया। टाइड टर्नर्स चैलैंज में चैम्पियन के रूप में चयनित होने पर स्काउट मास्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश स्काउट सचिव आर एम काला, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद समल्टी जी, उत्तरकाशी के जिला.स्काउट सचिव एस.एस. मेहरा , कोषाध्यक्ष मंगल सिंह पंवार जिला नोडल अधिकारी कोविड 19, सहित विभिन्न अधिकारियों, पर्यावरण प्रेमियों तथा भारत स्काउट और ई-पत्रिका 'हिमवंत' की टीम से जुड़े शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चैम्पियन्स को बधाई दी है।
Sir Or bii chaptar hai kya please Or bii do bhut acha samj ara hai sir mujhe bii apna group me jod do
ReplyDeleteइस पेज पर दाहिनी और Labels में 'अध्ययन सामग्री' पर क्लिक करें.
DeleteSir mujhe ap na saat WhatsApp me aab kar do
ReplyDeleteAp na number sand karo please
Introduction please..
Delete