Featured post

Breaking news: उत्तरकाशी में रील बनाने के चक्कर में नदी में महिला डूबी, वीडियो बना रहे बच्चे के मुंह से निकली मम्मी के लिए चीख

Image
उत्तराखंड में एक महिला के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने के शौक में महिला नदी में डूबकर लापता हो गई है। नदी में महिला का संतुलन बिगड़ने देख मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं उसके बच्चे की भी चीख निकल पड़ी और पुलिस की ओर से लापता महिला के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।   जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में गंगा मंदिर मणिकर्णिका घाट के समीप जल भरने गई महिला का पैर फिसलने से वह भागीरथी नदी में डूब गई। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीमें मौके पर खोज एवं बचाव के लिए पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ टीमों की ओर से बोट से नदी में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक महिला लापता है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्ष निवासी काठमांडू नेपाल निवासी विशेषता पत्नी पूर्णा शाही गंगा दोपहर में गंगा नदी के समीप जल भर रही थी।   जल भरने के दौरान वह रील्स भी बनाने लगगी थी, लेकिन तभी वह अचानक तेज बहाव की चपेट में आने से वह नदी में डूब गई। एसडीआरएफ, पुलिस टीम व बोट के द्वारा महिला खोजबीन जारी है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।  महिला कुछ ही पलों में लहरों...

पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने अवधेश सेमवाल को सौंपी आईटी सेल की जिम्मेदारी। संगठन के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं।

 पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के सँघर्ष को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड ने जनपद चमोली से अवधेश सेमवाल को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) के प्रान्तीय आई टी सेल का दायित्व दिया है। यह जिम्मेदारी मिलने पर जिस प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल व मोर्चे  के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएँ दी की हैं। सेमवाल जनपद चमोली में शिक्षा विभाग के समर्पित व कर्मठ कर्मचारी हैं।

      प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल कहा कि संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की इस लड़ाई में प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी संघ का आह्वाहन कर रहा है। पुरानी पेंशन की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए  आज सशक्त कार्मिकों की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है  कि अवधेश सेमवाल  के दायित्व निर्वहन से  यह लड़ाई अधिक मजबूत होगी। 

      प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार युवा कार्मिक भी जुड़ रहे हैं जिससे पुरानी पेंशन बहाली के सँघर्ष को मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने अवधेश सेमवाल को प्रान्तीय आईटी सेल प्रमुख पद पर मनोनित होने पर बधाई दी। इन अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा उन  भरोसा जताया जाना उनके लिए  गौरव की बात है। पुरानी पेंशन की मांग कर्मचारियों की एक वाजिब माँग  है जिसके लिए जिम्मेदारी लेना मेरा सौभाग्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत ही एकमात्र ऐसे पेंशन बहाली के नेता है  जिनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नही है उनके नेतृत्व में सन्युक्त मोर्चा मजबूती से कार्य करते हुए प्रत्येक कर्मचारी को जागरूक कर रहा है। लगातार कई कार्यक्रमो के माध्यम से लाखों पेंशन आच्छादित कर्मचारियों को जागरूक  करते हुए राज्य में आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को मजबूती से उठा रहा है ।मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मोर्चे द्वारा दिए गए दायित्व पर मैं पूरी ईमानदारी से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हम सब मिलकर संयुक्त मोर्चे के माध्यम से इस लड़ाई को अवश्य निर्णायक बनाएंगे। 

(पौड़ी से सीताराम पोखरियाल की रिपोर्ट)

Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें