अपर निदेशक सीमेट शशि चौधरी ने जाखणीधार में नवप्रवेशी बच्चों का जमकर बढाया उत्साह। बच्चों के साथ बांटे अपने अनुभव और अनेक शैक्षिक उपहार।
Report by Sushil Dobhal- सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने और प्रत्येक बच्चे को विद्यालय तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विद्यालयों में प्रवेश एवं स्वागतोत्सव कार्यक्रम का आज धूमधाम से आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर निदेशक सीमेट (स्टेट एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग) शशि चौधरी ने विकासखंड जाखणीधार के अनेक विद्यालयों में पहुंचकर नवप्रवेशी बच्चों और उनके अभिभावकों का जमकर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ अपने अनुभव बांटते हुए उन्हें उपहार के रूप में शैक्षिक सामग्री भी वितरित की।
विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा सरकारी विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने और ऐसे सभी बच्चों को स्कूल में नामांकित करने जो किसी भी विद्यालय में नामांकित नहीं है को विद्यालयों में नामांकित करवाने की मुहिम के तहत आयोजित प्रवेश एवं स्वागतोत्सव कार्यक्रम आज जनपद टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विभाग द्वारा 1 सितंबर से 14 सितंबर तक प्रवेश उत्सव पकवाड़ा और अंत मे 15 सितंबर को नवप्रवेशी बच्चों के लिए स्वागत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए थे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग द्वारा विद्यालयों के अनुश्रवण के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक विकास खंडों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया था। इसी क्रम में अपर निदेशक सीमेट शशि चौधरी ने विकासखंड जाखणीधार के अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर नवीन प्रवेश सहित शैक्षिक गतिविधियों का अनुश्रवण किया। उन्होंने कई विद्यालयों में नवप्रवेशी बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ संवाद कर बच्चों का खूब हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने के साथ ही बच्चों के लिए विद्यालय में रोचकता का माहौल तैयार करने का आवाहन किया। स्वागत उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुक्त अतिथि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में पहुंचने पर अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विद्यालय पहुंचने पर अपर निदेशक ने प्रत्येक कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से उनकी शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर अपना अनुभव शेयर करते हुए उनका खूब मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार और इस विद्यालय के 5 फीडर विद्यालयों के नवप्रवेशी बच्चों को अपनी तरफ से अनेक शैक्षिक उपहार भी बांटे। स्वागत उत्सव कार्यक्रम के दौरान अपर निदेशक शशि चौधरी ने विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने साथ लाए आंवले के पौधे का रोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय के बच्चों से उनके द्वारा रोपे गए पौधे को हमेशा संरक्षण देने की अपील भी की। उन्होंने कहा है कि गत वर्षों में शिक्षा विभाग द्वारा चलाये गये प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी , शिक्षक , कार्मिक एवं अभिभावकों द्वारा दिये गये सहयोग से विभाग ने नामांकन वृद्धि में उत्साहजनक सफलता प्राप्त की है व 3 वर्ष से 18 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं को नामांकित करने के साथ ही उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित किया जाना भी महत्वपूर्ण है.
अनुश्रवण के दौरान उन्होंने विद्यालय के समस्त अभिलेखों के साथ ही शिक्षक डायरी उपस्थिति पंजिका, संभार पंजिका, सेवा पुस्तिका आदि दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का भी खूब मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल और समस्त शिक्षकों को शिक्षण के साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों को समस्त कल्याणकारी और हितकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह भी मौजूद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना नामक बीमारी समाप्त नहीं हुई है। इसलिए सभी विद्यार्थी कोविड से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाकर अपनी शिक्षा प्रारम्भ करें। उन्होंने अपर निदेशक को विकासखंड के समस्त विद्यालयों में नवप्रवेश की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने विद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों से अपर निदेशक सीमेट, खंड शिक्षा अधिकारी और समस्त अभिभावकों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष दिनेश चंद्र, पीटीए अध्यक्ष गोविंद राम सेमवाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नवाकोट के प्रधान भगवती प्रसाद रतूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बालकृष्ण रतूड़ी, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित फीडर विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता सीएस असवाल ने किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल शिव प्रसाद सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट तथा डायट नई टिहरी के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने भी जनपद के विद्यालयों में पहुँच कर नवप्रवेशी बच्चों और उनके अभिभावकों के शुभकामनाएं दी हैं.
डोभाल जी आपको आज के सफल कार्यक्रम की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं आप जैसे सुयोग्य कर्मठ और पूरे जनपदों के समाचार को अपने हिमवंत के द्वारा प्रत्येक स्कूल तक पहुंचाने का जो आपने कार्य किया है इसके लिए विशेष करके मैं आपको हार्दिक बधाई धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं������������������
ReplyDeleteधन्यवाद भाई साहब। स्वागतोत्सव की आपको भी शुभकामनाएं।
DeleteCongratulation
ReplyDeleteThanks.
Deleteअनेकों शुभकामनाएं, सुंदर विश्लेषण... डोभाल जी.....
ReplyDeleteबेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आपका आभार व धन्यवाद सर।
Delete