डायट नई टिहरी में तीन विकासखंडों के संदर्भदाताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।
सुशील डोभाल, कॉर्डिनेटर इंस्पायर अवार्ड |
जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय संदर्भदाता प्रशिक्षण आज सम्पन्न हो गया। समापन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन सिंह बिष्ट और डायट प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर्स को अपने सेवित क्षेत्रो में पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण सम्पन्न करवाने का आवाहन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के समापन के अवसर पर डाइट सभागार में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विभिन्न माड्यूल्स पर रोचक ढंग से प्रशिक्षण प्रस्तुत किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत ने यू डाइस और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना सहित अनेक विषयों पर रोचक ढंग से पीपीटी के माध्यम से अपना प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने गौरा नंदा कन्या धन योजना, बालिका समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, सुकन्या योजना आदि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए संचालित किए जाने वाले केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पोषित अनेक कार्यक्रमों की रोचक ढंग से जानकारी दी।
डायट प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद बडोनी ने सोशल ऑडिट, यू डाइस और सतत एवं व्यापक मूल्यांकन कार्यक्रमों पर प्रशिक्षण दिया। जबकि मास्टर ट्रेनर एवं डाइट नई टिहरी के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी ने नई शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत और शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता और इंस्पायर्ड अवार्ड व शाला सिद्धि कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सुशील डोभाल ने शाला सिद्धि और इंस्पायर अवार्ड स्कीम पर प्रशिक्षणार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर एवं डायट प्रवक्ता देवेंद्र भंडारी ने लर्निंग आउटकम, स्वयंप्रभा, और सुपर 100 कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। इस दौरान समग्र शिक्षा योजना की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सुदर्शन सिंह बिष्ट ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अनेक शिक्षकों से फीडबैक भी लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय उठड जाखणीधार से सहायक अध्यापिका अंजू ढ़ोडी और राजकीय इंटर कॉलेज डागचोर से डॉ प्रदीप जुगरान ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अपना फीडबैक दिया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट ने विकासखंड जाखणीधार, कीर्ति नगर एवं भिलंगना के मास्टर ट्रेनर्स को अपने-अपने सेवित क्षेत्रों में पूर्ण मनोयोग के साथ समयान्तर्गत निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण देने का आवाहन किया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।