जाखणीधार के संकुल कुम्हारधार में अनेक विद्यालय प्रबन्ध समितियों के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आरम्भ।
विकासखंड जाखणीधार के अंतर्गत सीआरसी कुम्हारधार के अनेक विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज बीआरसी सभागार जाखणीधार में आरंभ हुआ। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सामुदायिक सहयोग एवं समग्र शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।
समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड जाखणीधार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय चोरीयाधार, उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय कोटीखास, नवाकोट व कुम्हारधार के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज बीआरसी सभागार जाखणीधार में आरंभ हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको, एसएमसी कार्यकारिणी व सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व से अवगत कराते हुए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित अनेक लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय और सरकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में अनेक अभिभावकों और विद्यार्थियों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेने का आवाहन किया है।
कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जखनी धार के प्रवक्ता एवं एसएमसी मास्टर ट्रेनर सुशील डोभाल ने कहा है कि स्कूली बच्चे राष्ट्र की अमूल्य निधि होते हैं और माता-पिता, अभिभावकों व शिक्षकों के साथ ही समुदाय का भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में बराबर योगदान होता है। समुदाय के सहयोग के बिना न तो शिक्षक अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं और ना ही विद्यार्थी अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने समुदाय के सहयोग से संबंधित अनेक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागियों को इसकी उपयोगिता से अवगत करवाया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक और प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर धर्म सिंह नेगी ने प्रशिक्षणार्थियों को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पीएम पोषण योजना, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, नई शिक्षा नीति 2020 और विद्यालयों में संचालित अन्य अनेक लाभकारी योजनाओं की प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कुम्हारधार के प्रधानाध्यापक चैन सिंह चौहान, प्राथमिक विद्यालय कोटी खास की प्रधानाध्यापिका मीनू मस्तवाल, प्राथमिक विद्यालय चोरियाधार के प्रधानाध्यापक माया लाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय चोरियाधार की प्रधानाध्यापिका उर्मिला शाह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाकोट के प्रधानाध्यापक दिनेश मंमगाई और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेटव की प्रधानाध्यापिका बीना रावत आदि ने एसएमसी सदस्यों के साथ अपने अनुभव बांटे। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय कोटीखास की एसएमसी अध्यक्ष संगीता देवी, कुमारधार से सावित्री देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाकोट से एसएमसी अध्यक्ष सीमा देवी, प्राथमिक विद्यालय नवाकोट से एसएमसी अध्यक्ष सरस्वती देवी, प्राथमिक विद्यालय चोरियाधार के एसएमसी अध्यक्ष विजयबाला देवी, और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोरियाधार की एसएमसी अध्यक्ष कमली देवी सहित इन विद्यालयों के एसएमसी सदस्य सोहन सिंह, विजया देवी, पूर्णा देवी, अनीता देवी, भुवनेश्वरी, नीलम, प्रेमा देवी, दिलमा देवी, कल्पना देवी, सावित्री देवी, रेखा, पूनम, रेखा देवी, गुड्डी देवी, विक्रमा देवी, पूजा और सोना देवी आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।