विज्ञान धाम झाझरा में 'देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल' हुआ आरंभ
राज्य विज्ञान एवम् प्रोद्योगिकी परिषद विज्ञान धाम झाझरा में शनिवार को इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 2021 का आयोजन शुरू हुआ है, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सचिव सुभाष कुमार, IRDE-DRDO के निदेशक डॉ बी. के. दास और UPES के कुलपति सुनील रॉय ने संयुक्त रूप से किया।
उल्लेखनीय है कि स्कूली बच्चों को साइंस और टेक्नोलाजी से जोड़ने के उद्देश्य से देहरादून में देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलाजी फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजर सेकेट्री कुंवर राज अस्थाना ने बताया कि इस वर्ष इसमें विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, साइंस क्विज, मैजिक ऑफ मैथ, मीट द साइंटिस्ट और कई विषयों पर कार्यशालाएं, साइंस सिटी का टूर, विज्ञान एवम् प्रोद्योगिकी पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल में SDRF, पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, सगन्ध पौधा केंद, इंजीनियरिंग कॉलेज, खाद्य परीक्षण एवम् सुरक्षा, यूकास्ट, एग्रीकल्चर, DIT कॉलेज, TULAS इंस्टीट्यूट आदि संस्थानों के स्टॉल लगाए गए है जिनमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारी बच्चो को दी जा रही है।
इस फेस्टिवल में टिहरी गढ़वाल जनपद के जिला विज्ञान समन्वयक अलख नारायण दुबे के समन्वय में शिक्षको और प्रत्येक विकासखण्ड से गत वर्ष इंस्पायर्ड अवार्ड में चयनित 2 छात्र-छात्राओं की टीम प्रतिभाग कर रही है। जिला समन्वयक अलख नारायण दुबे ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति रुचि एवम् समझ बनाने और भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर बनाने के उद्देश्य से बच्चों और शिक्षकों को इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फेस्टिवल के पहले दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सुदूरवर्ती विद्यालयों एवम् कॉलेजों से आए विद्यार्थियों ने तीन वर्गों में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता के बाद विज्ञान धाम में बच्चों ने डायनोंपार्क, फ्रंटियर्स ऑफ टेक्नोलॉजी, साइंस पार्क, फन साइंस गैलरी में विज्ञान के अनेक सिद्धांतो से जुड़ी हुई गतिविधियों को देखा और समझा एवम् हिमालयन गैलरी में हिमालय और महाद्वीपों के बनने की प्रक्रिया को जाना। फेस्टिवल के दूसरे दिन आज विभिन्न वर्गो के लिए ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें टिहरी जनपद से आई हुई टीम में सम्मिलित सभी बच्चों ने भाग लिया। साइंस सिटी के प्रभारी ओ. पी. रावत ने बच्चों को विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित वर्किंग मॉडल के बारे में जानकारी दी। साइंस सिटी में टीम ने ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित 3D फिल्म दिखाई गई। इस दौरान बच्चों ने 3D फिल्म बनाने में प्रयोग किए जाने वाले पोलोरॉयड फिल्टर के बारे में जानकारी ली। टीम ने एयरो मॉडलिंग वर्कशॉप में भी भाग लिया।
टीम में प्रतापनगर से मनोज डोभाल, मीनाक्षी सिलस्वाल, भिलंगना से विनोद बडोनी, लक्ष्मी रावत, जौनपुर से ताजबर नेगी, गजेंद्र सिंह, नरेंद्रनगर से अलख नारायण दुबे, श्याम सिंह सरियाल, उस्मान अहमद, राजकिशोर शाह, कीर्तिनगर से मीना डोभाल, कुमार गौरव नौटियाल, नवोदय विद्यालय से अमित अरोडा आदि ने प्रतिभाग लिया।
देहरादून से शिक्षिका मीनाक्षी सिलस्वाल की रिपोर्ट।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।