Posts

Showing posts from December, 2021

Featured post

Uttarakhand Board Result 2025: 19 अप्रैल को घोषित होगा उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाफल।

Image
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फल शनिवार 19 अप्रैल को घोषित होगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सचिव विनोद प्रसाद सेमल्टी ने उक्त आशय की जानकारी दी है। यह पहला मौका है जब परीक्षा संपन्न होने के बाद रिकॉर्ड कम समय में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है।    परिषद कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से बोर्ड सचिव सेमल्टी ने कहा है कि आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) / निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, देहरादून की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय रामनगर (नैनीताल) में परीक्षाफल समिति की प्रथम बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 का परीक्षाफल दिनांक 19 अप्रैल, 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे घोषित किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त उत्तराखण्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in ...

नई टिहरी में रिटायर्ड शिक्षिका के घर से हजारों के गहने व नगदी की हुई चोरी।

Image
जिला मुख्यालय नई टिहरी के बोराड़ी में चोरों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षिका के बंद मकान में ताला तोड़कर हजारों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया।  बौराड़ी निवासी रिटायर्ड शिक्षिका सोना प्रभाकर विगत रविवार को घर पर ताला लगाकर देहरदून गई थी। सोमवार को जब पड़ोसियों ने उनके घर का ताला और दरवाजा टूटा देखा तो उन्होंने सोना प्रभाकर को सूचना दी। सोना प्रभाकर ने बताया कि चोर उनके घर से चांदी के हजारों के जेवर और बीस हजार रुपये ले उड़े हैं। इस दौरान घर में रखा सामान भी अस्तव्यस्त व बिखरा पाया गया। इस संबंध में नई टिहरी कोतवाली प्रभारी डीएस रावत ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

टिहरी कोषागार में दो करोड़ 21 लाख का हुआ गबन, लापता दो कर्मचारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।

Image
  टिहरी जिला कोषागार में 2 करोड 21 लाख रुपए के गबन का मामला प्रकाश में आया है। गबन के आरोपी दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों कर्मचारी विगत 25 दिसम्बर से लापता चल रहे हैं।     जिला मुख्यालय ने टिहरी स्थित कोषागार में तैनात व लापता चल रहे दो कर्मचारियों के खिलाफ सहायक कोषाधिकारी ने नई टिहरी कोतवाली में सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप है। कोषागार में कार्यरत दो लेखाकार बीते 25 दिसंबर से लापता चल रहे हैं। एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के परिजनों की तरफ से 27 दिसंबर को नई टिहरी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। लेकिन, अब इस मामले में कोषागार की तरफ से दोनों लापता कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विगत बुधवार को ऋषिकेश में इनमे से एक लेखाकार की कार बरामद की गई है। जिसमें कोषागार की 103 सरकारी फाइलें मिली हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी 25 दिसंबर से बंद है। दोनों की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी ...

तो क्या फिलहाल प्रधानाचार्य विहीन ही रह जाएंगे अधिकांश अटल उत्कृष्ट विद्यालय?

Image
अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य पदों के लिए केवल 38 प्रधानाचार्य  व प्रधानाध्यापको ने परीक्षा दी है। बहुत कम संख्या में इन पदों पर आवेदन करने पर फिलहाल राज्य में बड़ी संख्या में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्य विहीन रहना ही तय समझा जा रहा है।      राज्य में स्कूली शिक्षा में सुधार और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम के साथ सीबीएसई संबद्धता के साथ राज्य सरकार ने 189 अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों के रूप में चयन किया था। वर्तमान सत्र में 180 अटल उत्कृष्ट विद्यालय को सीबीएसई की संबद्धता भी मिल चुकी है। इन विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए पूर्व में विभाग विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर माध्यम से सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शिक्षकों की भी तैनाती कर चुका है। लेकिन विद्यालयों में प्रधानाचार्य के अधिकतर पद रिक्त होने के कारण व्यावहारिक समस्याएं पैदा हो रही है। गत दिवस विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा इन विद्यालयों के लिए प्रधानाचार्य पदों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा ...

उत्तराखंड पुलिस आरक्षी संवर्ग में 1521 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुई विज्ञप्ति, यहां करें आवेदन।

Image
  उत्तराखंड पुलिस आरक्षी संवर्ग में 1521 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुई विज्ञप्ति, यहां करें आवेदन।

इंस्पायर अवार्ड जिला एवं राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के लिए टिहरी जनपद की वेबनार में एनआईएफ की विशेषज्ञ डॉ. धारा पटेल ने दिए उपयोगी सुझाव।

Image
 इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में वर्ष गत वर्ष चयनित बाल वैज्ञानिकों को ऑनलाइन जनपद एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाने की प्रक्रिया पर परिचर्चा के लिए आयोजित  वेबनार में एनआईएफ की विशेषज्ञ डॉ. धारा पटेल ने जनपद टिहरी गढ़वाल के  बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक शिक्षकों की साथ विभिन्न चरणों की जानकारी साझा की है। इस दौरान उन्होंने जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षकों की शंकाओ पर सुझाव देते हुए पूरी प्रक्रिया को सरल ढंग से शिक्षकों के बीच प्रस्तुत किया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को जनवरी में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी और प्रतियोगिता यानी डीएलईपीसी और उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता यानी एसएलईपीसी का ऑनलाइन मोड में आयोजन किया जाना है। कोविड-19 कि जोखिम को देखते हुई यह प्रक्रिया इसी साल से ऑनलाइन अपनाई जा रही है। नई प्रक्रिया होने के कारण विद्यार्थियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रक्रिया के विभिन्न पह...

इंस्पायर अवार्ड ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए आज आयोजित होगी वेबनार, टिहरी जिले के गाइड टीचर्स करेंगे प्रतिभाग।

Image
INSPIRE Award MANAK कार्यक्रम में वर्ष 2020 में चयनित विद्यार्थियों की डीएलपीसी और एसएलपीसी इस वर्ष कोविड-19 और ओमीक्रोन के संभावित जोखिम को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जा रही है और इसके लिए गतवर्ष के चयनित विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को इन प्रतियोगिताओं में MANAK Competition app के माध्यम से ऑनलाइन प्रतिभाग करना है। कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुवे ने कहा है कि ऑनलाइन इंस्पायर प्रतियोगिता के संबंध में आज 2:00PM पर एक आवश्यक वेबीनार आयोजित की जा रही है जिसमे 2020 में इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शक शिक्षकों को अनिवार्यतः प्रतिभाग करना है। निर्धारित समय पर वेबनार में जुड़ने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://meet.google.com/vxc-qsef-swe समय: 2 pm - 3pm          विकासखण्ड जाखणीधार से निम्नांकित विद्यालयों के इंस्पायर अवार्ड प्रभारी/मार्गदर्शक शिक्षक वेबनार में अवश्य जुड़ें। GIC Chandreshwarsain- Meenakshi GIC Kaflog- Meenakshi Negi GIC Kaflog- Renuka GIC Barkot- Varsha GIC Kanaildhar - Arpit Kumain ...

MANAK Competition app पर नहीं मिल पा रहा है पासवर्ड तो ऐसे करें समाधान

Image
 INSPIRE Award MANAK कार्यक्रम में वर्ष 2020 में चयनित विद्यार्थियों की डीएलपीसी और एसएलपीसी इस वर्ष कोविड-19 और ओमीक्रोन के संभावित जोखिम को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम में आयोजित की जा रही है और इसके लिए गतवर्ष के चयनित विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को इन प्रतियोगिताओं में MANAK Competition app के माध्यम से ऑनलाइन प्रतिभाग करना है। लेकिन अनेक विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मानक कंपटीशन ऐप पर लॉगिन संबंधी समस्याओं की शिकायतें मिल रही है।  इस समस्या का सरल ढंग से समाधान निकालने का प्रयास कर रहा हूं। आशा करता हूं कि इससे आपको अवश्य मदद मिल सकेगी। MANAK Competition app पर विद्यार्थी का इंस्पायर अवार्ड रिफरेंस नंबर उसकी यूजर आईडी के रूप में प्रयोग की जा सकती है। रिफरेंस नंबर आपको बच्चे की इंस्पायर अवार्ड प्रमाण पत्र से आसानी से मिल जाएगा और यदि प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है तो आप इसके लिए डिस्टिक अथॉरिटी से भी संपर्क कर सकते हैं। रिफरेंस नंबर डालने के बाद Get Password पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर विद्यालय के इंस्पायर अवार्ड अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड School Authority के मोबा...

31 दिसंबर तक मानक एप पर प्रोटोटाइप अपलोड करें इंस्पायर अवार्ड 2020 में चयनित बाल वैज्ञानिक।

Image
 इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020 में विकासखंड जाखणीधार से निम्नांकित विद्यालयों से उनके नामों के सम्मुख अंकित छात्र छात्राओं का चयन हुआ है, चयनित छात्र छात्राओं को शीघ्र जनपद स्तरीय ऑनलाइन प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाया जाना है। अतः इन विद्यालयों के सम्मानित संस्थाध्यक्ष मार्गदर्शक शिक्षकों/ इंस्पायर अवार्ड प्रभारी एवं चयनित बच्चों को उक्त आशय से तुरंत अवगत करवा दें। इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है। समस्त मार्गदर्शक शिक्षक विद्यार्थियों से तुरंत मॉडल तैयार करवाते हुए मॉडल के वीडियो,ऑडियो, फोटोग्राफ एवं प्रोटोटाइप Manak Competition app पर 31 दिसम्बर तक अपलोड करवा दें।  GIC Chandreshwarsain- Meenakshi GIC Kaflog- Meenakshi Negi GIC Kaflog- Renuka GIC Barkot- Varsha GIC Kanaildhar - Arpit Kumain GHS Devtadhar- Shrishti Nath UPS Ratoli- Saniya  SPS Rajakhet- Taniya UPS Devtadhar- Sanjeev Ramola GHS Lamridhar- Ajay Thapliyal मार्गदर्शक शिक्षक जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता मैं मार्गदर्शन के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में...

इंस्पायर अवार्ड योजना में गत वर्ष चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए ऑनलाइन आयोजित होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता

Image
इंस्पायर अवार्ड योजना में गत वर्ष चयनित विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता इस बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को अपने आइडिया के प्रोटोटाइप व वीडियो 31 दिसंबर तक मानक ऐप पर अपलोड करने होंगे। उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के परिणाम जारी हो गए हैं लेकिन अभी तक वर्ष 2019-20 के चयनित विद्यार्थियों की डीएलईपीसी और एसएलईपीसी कोविड-19 के संभावित जोखिम के कारण नहीं हो पाई है। गत वर्ष के चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए अब जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन मोड़ में किया जाएगा। निदेशक अकादमिक शोध और प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा इसके लिए सभी जनपदों की मुख्य शिक्षा अधिकारी और डाइट प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। चयनित बाल वैज्ञानिकों को 31 दिसंबर तक मानक ऐप पर अपने आईडिया से संबंधित प्रोटोटाइप वीडियो अपलोड करने होंगे। इसके लिए एनआईएफ द्वारा जूम एप पर 24 दिसंबर को सभी जिलों के समन्वय सहित मार्गदर्शक शिक्षकों के लिए 2 बजे अपराह्न में जूम मीटिंग आयोजित की जा रही है जिसमें वीडियो व प्रोटोटाइप अपलोड करने की पूरी जानकारी दी जाएगी।

राज्य के सरकारी विद्यालय केवल सरकारी मदद पर नही रहेंगे निर्भर, विद्यांजलि पोर्टल पर करना होगा अनिवार्यतः रजिस्ट्रेशन।

Image
  उत्तराखंड के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल अपनी जरूरतों के लिए अब सिर्फ सरकारी मदद पर ही निर्भर नहीं रहेंगे। इन विद्यालयों में शिक्षक, सामग्री, उपकरण जैसी अन्य आवश्यकताएं निजी क्षेत्र से भी पूरी की जा सकती है। इसके लिए सभी स्कूलों को विद्यांजलि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।    भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर के स्कूलों में सामुदायिक और निजी क्षेत्र की भागीदरी के माध्यम से स्कूलों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है जिसे विद्यांजली पोर्टल 2.0 नाम दिया गया है। यह पहल देशभर के विभिन्न स्वयंसेवकों, युवा पेशेवरों, स्कूल के पूर्व छात्रों, शिक्षकों और कई अन्य सरकारी अधिकारियों को स्कूल के साथ  जोड़ेगी। विद्यांजलि के माध्यम से स्वयंसेवक अपनी पसंद के स्कूल-कॉलेजों में आवश्यकतानुसार ज्ञान व कौशल की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विद्यांजलि 2.0 योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के वि...

इंस्पायर अवार्ड योजना के परिणाम हुई जारी, उत्तराखंड से 1528 और टिहरी से 227 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन

Image
  विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने व वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 में उत्तराखंड से 1528  विद्यार्थी चयनित हुए हैं। डीएसटी द्वारा आज इसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं।      जारी नतीजे के तहत उत्तराखंड में इस वर्ष कुल 1528 बाल वैज्ञानिकों का अवार्ड हेतु चयन हुआ है। जनपद टिहरी गढ़वाल से कुल 227 विद्यार्थियों का इस योजना में चयन हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाइयां दी हैं। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुशील डोभाल, राजेश चमोली, ताजवर सिंह नेगी, मीनाक्षी सिलस्वाल, और आशुतोष सकलानी व मनोज बहुगुणा सहित इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम से जुड़े अनेक शिक्षकों ने जारी परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभ शुभकामनाएं दी हैं। सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग हेतु दस-दस हजार की अवार्...

उत्तराखंड, विद्यालयी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 13 उप शिक्षा अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारी पदों पर मिली पदोन्नतियां।

Image
  उत्तराखंड, विद्यालयी शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, 13 उप शिक्षा अधिकारियों  को खंड शिक्षा अधिकारी पदों पर मिली पदोन्नतियां। नई तैनाती स्थल पर 7 दिनों के भीतर करना होगा कार्यभार ग्रहण। 

चयन वेतनमान हेतु शपथ पत्र का प्रारूप यहां से करें डाउनलोड

Image
 चयन वेतनमान हेतु शपथ पत्र का प्रारूप यहां से करें डाउनलोड। Without watermark format के लिए नीचे comment box में अपना नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम व whatsapp नम्बर पोस्ट करें।

उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए यहां करे नामावली ऑनलाइन संशोधन

Image
 उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए यहां करे नामावली ऑनलाइन संशोधन।  बोर्ड के पोर्टल पर विद्यालय के रजिस्ट्रेशन और नामावली संशोधन के लिए यहां करें क्लिक-  Click Here

कक्षा12- अर्थशास्त्र, 'सरकारी बजट और अर्थव्यवस्था' पर उपयोगी नोट्स।

Image
विद्यार्थि पाठ से सम्बंधित  स्मरणीय बिन्दु ध्यानपूर्वक पढ़ें - मिश्रित अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र के अतिरिक्त सरकार भी होती है, जो महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कुछ वस्तुएँ, जिन्हें सार्वजनिक वस्तुएँ कहते हैं, (जैसे-राष्ट्रीय प्रतिरक्षा, सड़क, लोक प्रशासन) निजी वस्तुओं (जैसे-कपड़े, कार, खाद्य पदार्थ) से भिन्न होती हैं और इनकी प्राप्ति बाज़ार तंत्र से नहीं हो सकती है अर्थात् वैयक्तिक उपभोक्ताओं और उत्पादकों के बीच संव्यवहार से नहीं हो सकती है इसके लिए सरकार की आवश्यकता होती है। सरकार अपनी कर व व्यय नीति के द्वारा आय को इस प्रकार से वितरण करने का प्रयास करती है, जो कि समाज के द्वारा "उचित" माना जाता है। सार्वजनिक और निजी वस्तुओं में दो मुख्य अंतर हैं। प्रथम सार्वजनिक वस्तुओं का लाभ किसी उपभोक्ता विशेष तक ही सीमित नहीं रहता है, बल्कि इसका लाभ सबको मिलता है, किंतु किसी निजी वस्तुओं के मामले में ऐसा नहीं होता है। ऐसे उत्पादों का उपभोग कई व्यक्तियों के द्वारा होता है और ये "प्रतिस्पर्धी" नहीं होते हैं; क्योंकि एक व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के उपभोग को कम किये बगैर इनका भरप...

मंडल स्तरीय कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता के परिणाम हुए जारी, चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को डाइट नई टिहरी में 23 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित।

Image
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत मंडल स्तरीय कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता में चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को नई टिहरी डायट में 23 दिसम्बर को सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत मंडल स्तरीय कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। मंडल स्तरीय इस प्रतियोगिता में चयनित शिक्षक व शिक्षिकाओं को 23 दिसम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीर सिंह रावत ने कहा है कि गढ़वाल मंडल के अंतर्गत समस्त जनपदों की मुख्य शिक्षा अधिकारियों से इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों सहित सभी शिक्षकों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने का आग्रह किया गया है।  विभिन्न वर्गों में संपन्न हुई प्रतियोगिता के पोस्टर चित्रांकन में जीआईसी नालापानी, देहरादून के बृजेश प्रसाद जोशी ने प्रथम, जीआईसी गोदली पोखरी चमोली के नवीन सिंह ने द्वितीय, हाई स्कूल पिलानीधार, टिहरी के दीपक सिंह चौहान ने तृतीय ...

डाइट नई टिहरी में जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड, स्पेलिंग जीनियस और क्विज प्रतियोगिता संपन्न, मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस में कीर्तिनगर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतापनगर प्रथम, जाखणीधार और चम्बा रहे द्वितीय

Image
 समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय  मैथ्स विजार्ड, स्पेलिंग जीनियस, क्विज एवं विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिले के सभी विकासखंडों से पहुंचे प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी मैं विकासखंड कीर्ति नगर ने मैथ्स विजार्ड, स्पेलिंग जीनियस और विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि क्विज प्रतियोगिता में प्रतापनगर ने प्रथम व जाखणीधार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी  सुदर्शन सिंह बिष्ट ने सभी चयनित विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर प्रयास करने वाले शिक्षकों की जमकर सराहना भी की है।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में आज जनपद स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता, मैथ्स विजार्ड, स्पेलिंग जीनियस तथा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जनपद के सभी 9 विकासखंडों से विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पहुंचे प्रतिभागी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रति...

डायट नई टिहरी में 17 दिसंबर को संपन्न होगी मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिताएं, विकासखंडों से चयनित बच्चे करेंगे प्रतिभाग

Image
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में 17 दिसंबर को कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ कोविड नियमो के तहत निर्धारित समय पर डायट सभागार में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।    समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकास खंडों में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित गणित विजार्ड, स्पेलिंग जीनियस, विज्ञान गणित क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी तथा पुस्तक मेला आदि प्रतियोगिताओं में विकासखंड से चयनित विद्यार्थियों के लिए 17 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जनपदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंडों में पूर्व में संपन्न हो चुकी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ जनपदीय प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल ने कहा है कि प्रतियोगिताएं निर्धारित स...

राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस पर ई-पत्रिका "हिमवंत'' पर आयोजित होंगी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता. जनजागरूकता के लिए छात्रों के साथ ही शिक्षक, अभिभावक और आमलोग भी करेंगे प्रतिभाग

Image
धरती पर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होने की वजह से यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी मौजूदा ऊर्जा आपूर्ति को संरक्षित करें या नवीनीकृत स्रोतों का इस्तेमाल करें , ताकि हमारे प्राकृतिक संसाधन भावी पीढ़ियों के लिए भी उपलब्ध हो सके। इसी उद्देश्य के साथ हम सब प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाते है। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया यह एक राष्ट्रीय जागरूकता अभियान है। स्कूली विद्यार्थियों के लिये कई स्तरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस अभियान की मुख्य गतिविधियों में से एक है जो इस अभियान में भाग लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिये ऊर्जा संरक्षण के महत्व के साथ साथ शिक्षित व जागरूक करने में मदद करता है। इसी क्रम में विद्यालय शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) टिहरी गढ़वाल  उत्तराखंड की ओर से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार द्वारा समस्त स्कूली बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण विषय यह ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक,   अभिभावक और आम लोग भी प्रतिभाग कर सकते हैं. प्रतियोग...

अतिथि शिक्षकों के पदों को खाली न दिखाने के निर्णय पर नाराज राजकीय शिक्षक पहुंचेंगे हाईकोर्ट।

Image
अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न दिखाई जाने के कैबिनेट के निर्णय से नाराज राजकीय शिक्षकों ने हाई कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। गत दिवस शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय कर ली है।      उल्लेखनीय है कि हाल में ही उत्तराखंड कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई थी जिससे एक ओर अतिथि शिक्षकों में सरकार के इस निर्णय को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है जबकि दूसरी ओर राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक नेताओं और शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। राजकीय शिक्षकों का कहना है कि एक और अतिथि अतिथि शिक्षक सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्णय के अधीन अपनी सेवाएं अस्थाई रूप से दे रहे हैं जिसके तहत सीधी भर्ती अथवा प्रमोशन से शिक्षक मिलने पर उनके पदों को स्वतः ही समाप्त समझे जाने का निर्णय दिया गया है दूसरी ओर सरकार उन्हें खुश करने के लिए उनके पदों को और खाली न दिखाने का निर्णय ले रही है। अतिथि शिक्षकों के पदों को खाली न दिखाये जाए जाने पर एक और वर्षो से एक ही दुर्गम स्थान पर जमे शिक्षकों के स्थानांतरण के विकल्प खत्म ...

अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने के निर्णय पर राजकीय शिक्षकों में उबाल, सभी जनपदों में शुरू हुआ जबरदस्त विरोध।

Image
  अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न  दिखाये जाने के निर्णय पर राजकीय  शिक्षको में जबरदस्त नाराजगी व्याप्त हो गयी है। शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों एवं आम शिक्षकों ने सरकार के इस निर्णय को राजकीय शिक्षकों के साथ छलावा करार दिया है। राज्य के सभी जनपदों से सरकार के इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। गत दिवस अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने के कैबिनेट के निर्णय की खबर मीडिया में आने के बाद राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों और आम शिक्षकों में उबाल आ गया है। राज्य के सभी जनपदों के शिक्षक नेताओं ने सरकार के इस निर्णय का जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया है। चुनाव से ठीक पहले अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने के फैसले पर सवाल उठने भी लाजमी हैं। अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के 14 जनवरी 2020 के आदेशों के अधीन रहेगी और इन पदों पर स्थाई नियुक्ति और पदोन्नति होने पर अतिथि शिक्षकों के पद स्वत ही समाप्त हो जाएंगे। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार का यह निर्णय वर्षो से विभाग में सेवा दे रहे ...

बीईओ जाखणीधार के निर्देश- समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य ओर शिक्षक अनिवार्यतः ले NISHTHA 2.0 Secondary प्रशिक्षण।

Image
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत विकासखंड जाखणीधार के खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह ने समस्त माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षो और शिक्षकों को निष्ठा 2.0 माध्यमिक प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी 13 मॉड्यूल पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किन्हीं कारणों प्रशिक्षण प्राप्त न कर पाने या तकनीकी कारणों से प्रमाण पत्र प्राप्त न कर पाने वाले शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उन्हें भी दिसंबर और जनवरी माह में अनिवार्य प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि देशभर में दीक्षा पोर्टल के माध्यम से ही माध्यमिक विद्यालयो में शिक्षकों और संस्थाध्यक्षों के लिए इन दिनों निष्ठा 2.0 माध्यमिक प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों को विभिन्न 13 मॉड्यूल्स पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए प्रमाण पत्र हासिल करने हैं। नवंबर माह तक 12 मॉड्यूल पर प्रशिक्षण संपन्न हो चुके हैं जबकि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विभिन्न कारणों से अनेक शिक्षक प्रतिभाग नहीं कर पाए। ऐसे शिक्षकों के लिए दिसंबर और जनवरी माह में दीक्षा पोर्टल पर दोबारा प्रशिक्षण में शामिल होने का विकल्प खो...

माध्यमिक शिक्षकों के लिए निष्ठा के 13 ऑनलाइन कोर्स पर अनिवार्यतः लेना होगा प्रशिक्षण। दिसम्बर-जनवरी में प्रतिभाग के लिए मिलेगा एक और मौका।

Image
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न 13 कोर्सों का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। एससीईआरटी में सभी जनपदों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। जिन शिक्षकों के कुछ कोर्स तकनीकी कारणों से पूरे नहीं हो पाए उन्हें दिसम्बर व जनवरी में इन प्रशिक्षण कोर्सों में प्रतिभाग करने का एक और मौका दिया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी द्वारा जनपद के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों एवं निष्ठा प्रशिक्षण के लिए नियुक्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को उपरोक्त संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं। डायट नई टिहरी के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने कहा है कि अभी तक दीक्षा पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा के लिए निष्ठा 02 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 विभिन्न कोर्सों उपलब्ध करवाए गए थे। नवंबर माह में कोर्स 10, 11 व 12 पर शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है। जबकि कोर्स 13 पर फरवरी माह में प्रशिक्षण लिया जाएगा। उन्होंने सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण संबंधी डाटा तैयार ...