माध्यमिक शिक्षकों के लिए निष्ठा के 13 ऑनलाइन कोर्स पर अनिवार्यतः लेना होगा प्रशिक्षण। दिसम्बर-जनवरी में प्रतिभाग के लिए मिलेगा एक और मौका।


माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न 13 कोर्सों का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। एससीईआरटी में सभी जनपदों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। जिन शिक्षकों के कुछ कोर्स तकनीकी कारणों से पूरे नहीं हो पाए उन्हें दिसम्बर व जनवरी में इन प्रशिक्षण कोर्सों में प्रतिभाग करने का एक और मौका दिया जा रहा है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी द्वारा जनपद के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों एवं निष्ठा प्रशिक्षण के लिए नियुक्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को उपरोक्त संदर्भ में निर्देश जारी किए गए हैं। डायट नई टिहरी के प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने कहा है कि अभी तक दीक्षा पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा के लिए निष्ठा 02 प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 विभिन्न कोर्सों उपलब्ध करवाए गए थे। नवंबर माह में कोर्स 10, 11 व 12 पर शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है। जबकि कोर्स 13 पर फरवरी माह में प्रशिक्षण लिया जाएगा। उन्होंने सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण संबंधी डाटा तैयार करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में निष्ठा प्रशिक्षण के लिए एक-एक कोऑर्डिनेटर को दायित्व दे दिया जाए, और ऐसे शिक्षकों को चिन्हित किया जाए जिनके द्वारा किन्ही कारणों से प्रशिक्षण में अभी तक प्रतिभाग नहीं किया जा सका है।  इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता देवेंद्र भंडारी ने बताया कि अगस्त 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक कुल 12 विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए, जबकि किन्ही कारणों से कोर्स पूरा न करने वाले शिक्षकों के लिए दिसंबर माह में कोर्स 1 से 6 तक पुनः खोले गए हैं। इसी प्रकार 7 से 12 तक कोर्स जनवरी माह में खोल दिए जाएंगे। तकनीकी  एवं व्यक्तिगत कारणों से कुछ शिक्षक कोर्स पूरा नहीं कर पाए थे, ऐसे शिक्षक इस दौरान कोर्स 1 से 12 तक में प्रतिभाग कर सकते हैं। पूर्व में कोर्स पूरा कर चुके  किंतु 70% से कम अंक प्राप्त होने के कारण प्रमाण पत्र प्राप्त न कर पाने वाले शिक्षक भी पुनः कोर्स के लिए पंजीकृत हो सकते हैं।

      उन्होंने कहा है कि दीक्षा पोर्टल पर कुछ शिक्षकों द्वारा एक से अधिक बार अपना खाता तैयार किया गया है जिस कारण एससीईआरटी को शिक्षकों का सही डाटा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों द्वारा दीक्षा पोर्टल पर दो खाते बनाए गए हैं वह अपने एक खाते को बंद कर दें और एक ही खाते को संचालित रखें तथा दीक्षा पोर्टल पर अपनी आईडी को अपडेट करते हुए उस पर मोबाइल नंबर और ईमेल अनिवार्य रूप से पंजीकृत कर दें। सभी शिक्षक दीक्षा पोर्टल से संबंधित अपनी आईडी और पासवर्ड का सही रखरखाव रखें ताकि भविष्य में भी दीक्षा प्लेटफार्म से संबंधित गतिविधियों के संचालन में किसी प्रकार की असुविधा पैदा ना हो।  फरवरी माह में विषय आधारित 13वें कोर्स पूर्ण करने के बाद सभी प्रतिभागियों को मानदेय राशि एक ₹1000 उनके बैंक खातों के माध्यम से भेज दी जाएगी। वेबनार में सभी विकास खंडों की खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मौजूद थे।

Registration form of SCERT Uttarakhand-

https://forms.gle/rPZw5bNS2PxwgyyV8

Course 1

https://diksha.gov.in/search/Library/1?key=do_31342004855912038414692&selectedTab=all

Course 2

https://diksha.gov.in/search/Library/1?key=do_31342004990499225614356&selectedTab=all

Course 3

https://diksha.gov.in/search/Courses/1?key=do_31342005085862297614711&selectedTab=all

Course 4

https://diksha.gov.in/search/Courses/1?key=do_31342005276203417614382&selectedTab=all

Course 5

https://diksha.gov.in/search/Library/1?key=do_31342005383450624014403&selectedTab=all

Course 6

https://diksha.gov.in/search/Courses/1?key=do_31342005496566579214745&selectedTab=all

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।