इंस्पायर अवार्ड योजना के परिणाम हुई जारी, उत्तराखंड से 1528 और टिहरी से 227 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने व वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2021 में उत्तराखंड से 1528 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। डीएसटी द्वारा आज इसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
जारी नतीजे के तहत उत्तराखंड में इस वर्ष कुल 1528 बाल वैज्ञानिकों का अवार्ड हेतु चयन हुआ है। जनपद टिहरी गढ़वाल से कुल 227 विद्यार्थियों का इस योजना में चयन हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाइयां दी हैं। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जिला संयोजक अलख नारायण दुबे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुशील डोभाल, राजेश चमोली, ताजवर सिंह नेगी, मीनाक्षी सिलस्वाल, और आशुतोष सकलानी व मनोज बहुगुणा सहित इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम से जुड़े अनेक शिक्षकों ने जारी परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभ शुभकामनाएं दी हैं। सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग हेतु दस-दस हजार की अवार्ड राशि भेजी जा रही है।
चयनितों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें। Click Here
सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ReplyDeleteचयनित विद्यार्थियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को हार्दिक बधाइयां।
ReplyDelete