डायट नई टिहरी में 17 दिसंबर को संपन्न होगी मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिताएं, विकासखंडों से चयनित बच्चे करेंगे प्रतिभाग
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में 17 दिसंबर को कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ कोविड नियमो के तहत निर्धारित समय पर डायट सभागार में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकास खंडों में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित गणित विजार्ड, स्पेलिंग जीनियस, विज्ञान गणित क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी तथा पुस्तक मेला आदि प्रतियोगिताओं में विकासखंड से चयनित विद्यार्थियों के लिए 17 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जनपदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंडों में पूर्व में संपन्न हो चुकी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ जनपदीय प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया है। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल ने कहा है कि प्रतियोगिताएं निर्धारित समय 11 बजे से आरंभ हो जाएंगी तथा चारों वर्ग में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रत्येक विकास खंड से 8-8 चयनित बच्चों को प्रतिभाग करवाया जाना है। उन्होंने जनपद के सभी 9 विकास खंडों से प्रतिभाग करने वाले मार्गदर्शक शिक्षकों से कोविड-19 के नियमों के अनुसार छात्रों को प्रतिभाग करवाने की अपील की है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।