PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

Posted by- Sushil Dobhal पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार ने Alumni रजिस्ट्रेशन Link जारी करते हुए अपने पूर्व छात्रों से विद्यालय की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है। प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने कहा है कि स्कूली बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों का भी सहयोग लिया जायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और पीएम श्री योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संचालन के साथ ही प्रवक्ता अर्थशास्त्र सुशील डोभाल द्वारा इंटर कॉलेज की वेबसाइट तैयार की गई है। कॉलेज की वेबसाइट पर ही पुरातन छात्रों के पंजीकरण का लिंक दिया गया है। प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे विद्यालय के पूर्वछात्रो से स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ ही विद्यालय के संसाधन जुटाने में भी सहयोग की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में शीघ्र ही पूर्व छात्र परिषद का गठन किया जाएगा। जिसके लिए छात्र छात्राओं से लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाने की अपील की गई है। Alumni Registration- PM SHRI GI...
Deepak rawat,A.T L.T Maths,GHSS KAUSHAL Mobile 8006413700
ReplyDeleteJasbeer Singh
ReplyDeleteAssistant Teacher LT (ART)
GHSS Pajaigaon Tehri Garhwal
9557031340
Sudhanshu singh Lecturer
ReplyDeleteGic Padagali T.G. 9897059085