मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशों की अनदेखी एसजीआरआर स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्य को पड़ गई भारी, हुई निलंबित, मैनेजमेंट ने लिया यह सख्त एक्शन

Report by- Sushil Dobhal श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, ईसी रोड़, देहरादून के प्रबंधन ने स्कूल की प्रधानाचार्य शैला जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न करने और अभिभावकों से दुर्व्यहार के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने आगे की जांच तक प्रधानाचार्य के निलंबन का आदेश जारी किया है। देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंढियाल के निर्देशों को हल्के में लेना एसजीआरआर स्कूल देहरादून की प्रधानाचार्य को भारी पड़ गया। प्रधानाचार्य को विद्यालय प्रमुख होने के नाते अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पालन न करने को गंभीर चूक बताते हुए स्कूल प्रबंधन ने प्रशासनिक अनुशासन बनाए रखने और विद्यालय के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु मामले की जांच को आवश्यक बताया है। निलंबन की अवधि के दौरान प्रधानाचार्य को निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। प्रधानाचार्य को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कालिदास रोड़, देहरादून में उपस्थित रहकर जांच में सहयोग करना होगा। प्रधानाचार्य को स्कूल का कार्यभार, दस्तावेज, उपकरण और चाबियां कुमारेशा शर्मा को सौं...
गजब हो गई हमारे पहाड़ में भी । सभी सरकारी अध्यापकों को एक गार्ड अपने निजी निवास पर रखना चाहिए।
ReplyDelete