इंस्पायर अवार्ड योजना में गत वर्ष चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए ऑनलाइन आयोजित होगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
इंस्पायर अवार्ड योजना में गत वर्ष चयनित विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता इस बार ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतिभागियों को अपने आइडिया के प्रोटोटाइप व वीडियो 31 दिसंबर तक मानक ऐप पर अपलोड करने होंगे।
उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के परिणाम जारी हो गए हैं लेकिन अभी तक वर्ष 2019-20 के चयनित विद्यार्थियों की डीएलईपीसी और एसएलईपीसी कोविड-19 के संभावित जोखिम के कारण नहीं हो पाई है। गत वर्ष के चयनित बाल वैज्ञानिकों के लिए अब जिला स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन मोड़ में किया जाएगा। निदेशक अकादमिक शोध और प्रशिक्षण उत्तराखंड द्वारा इसके लिए सभी जनपदों की मुख्य शिक्षा अधिकारी और डाइट प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। चयनित बाल वैज्ञानिकों को 31 दिसंबर तक मानक ऐप पर अपने आईडिया से संबंधित प्रोटोटाइप वीडियो अपलोड करने होंगे। इसके लिए एनआईएफ द्वारा जूम एप पर 24 दिसंबर को सभी जिलों के समन्वय सहित मार्गदर्शक शिक्षकों के लिए 2 बजे अपराह्न में जूम मीटिंग आयोजित की जा रही है जिसमें वीडियो व प्रोटोटाइप अपलोड करने की पूरी जानकारी दी जाएगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।