Posts

Showing posts from January, 2022

आजादी का अमृत महोत्सव और 'सूर्य नमस्कार संकल्प अभियान' में यहां करें प्रतिभाग, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा प्रमाण पत्र।

Image
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में 75 लाख युवा सूर्य नमस्कार कर देश को स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प ले रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से देशभर में 'सूर्य नमस्कार शपथ अभियान' का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लाखों युवा सूर्य नमस्कार का अभ्यास करते हुए संकल्प ले रहे हैं कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए 31 जनवरी 2022 अंतिम तिथि निर्धारित है। इस कार्यक्रम में नीचे दिए गए लिंक पर प्रतिभाग किया जा सकता है प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय की ओर से सूर्य नमस्कार शपथ अभियान का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। प्रतिभाग के लिए यहाँ करें क्लिक-  Click Here

यहां युवा कर्मचारी की मौत के बाद भी काम ना आया गोल्डन कार्ड, परिजनों को चुकाने पड़ेंगे अस्पताल के लाखों रुपए के बिल।

Image
 तमाम दावों के बाद भी उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए गोल्डन कार्ड उपयोगी साबित नहीं हो पा रहे हैं। उत्तरकाशी जनपद में एक युवा कर्मचारी को मौत के बाद भी गोल्डन कार्ड से कोई मदद नहीं मिल पाई, उल्टे मृतक के परिजनों को उपचार पर हुए सात लाख रुपये का बिल थमा दिया। नौजवान कर्मचारी की असमय मौत से जहां परिवारजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है वही उपचार पर हुए भारी भरकम रकम का इंतजाम करना अब उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई है।        उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर गत वर्ष से गोल्डन कार्ड स्कीम में कर्मचारियों की वेतन से कटौती शुरू कर दी गई थी, लेकिन आरंभ से ही गोल्डन कार्ड योजना को लेकर कर्मचारी संगठन तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस योजना में कर्मचारियों को जहां प्रतिमाह का अंशदान काटा जा रहा है वहीं उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गोल्डन कार्ड से भुगतान की भारी जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है।  ताजे मामले में उत्तरकाशी जनपद में एक नौजवान कर्मचारी की मौत के बाद भी गोल्डन कार्ड से कोई लाभ नहीं मिल पाया है।     ...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने की बड़ी घोषणा, सरकार बनने पर उत्तराखंड में हर हाल में लागू करेंगे पुरानी पेंशन बहाली, चुनावी घोषणा पत्र में मुद्दे को देंगे पहला स्थान।

Image
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखेगी और सरकार बनने की स्थिति में प्रथम विधानसभा सत्र में वह पुरानी पेंशन बहाली का विधायक विधानसभा में लाएंगे और इसे हरहाल में पारित करवाएंगे l        कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की विगत लम्बे समय से कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलनरत है लेकिन न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार द्वारा इस मांग पर ध्यान दिया गया l इस तरह से बहुत सारे कर्मचारी नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त हो गए हैं और अल्प पेंशन में गुजारा करने के लिए मजबूर हैं। गणेश गोदियाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही कर्मचारियों की हितैषी रही है, इसलिए सरकार बनने की स्थिति में कर्मचारियों की प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार कर उसे निस्तारित करने का कार्य भी किया जाएगाl पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत सबसे अग्रणी संगठन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए इस घोषणा का स्वागत किया है l राष्ट्री...

स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत इन सभी विद्यालयों में सप्ताह में आयोजित होगा 45 मिनट का विशेष सत्र, विद्यालय में शीघ्र पहुंचेगा स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए यह सामान

Image
 उत्तराखंड की सभी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत सप्ताह में 45 मिनट का विशेष सत्र संचालित किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। ऐसे सभी विद्यालयों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स खरीदने के लिए एक हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी और विद्यालयों में दो हेल्थ एंबेस्डर शिक्षकों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम के तहत टी-शर्ट, टोपी, बैनर, पोस्टर आदि विभिन्न सामग्री आशा वर्कर के माध्यम से विद्यालय तक पहुंचाई जाएगी।       उल्लेखनीय है कि गत वर्ष राज्य के विभिन्न जनपदों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के तहत प्रत्येक विद्यालयों से दो-दो शिक्षकों और संस्था प्रमुखों को विभिन्न 11 माड्यूल्स पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। इस कार्यक्रम के संचालन के लिए अब राज्य सरकार द्वारा महा जनवरी 2022 से सभी विद्यालयों में सप्ताह में मंगलवार अथवा शुक्रवार को...

कक्षा 10 से 12 के लिए 31 जनवरी से खुल रहे हैं सभी शासकीय अशासकीय और निजी स्कूल, अन्य कक्षाओं के लिए फिलहाल बंद रहेंगे सभी विद्यालय।

Image
 उत्तराखंड में कक्षा 10 से 12 के लिए 31 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने अपनी पूर्व में जारी निर्देशों में संशोधन किया है इस संशोधन के तहत कक्षा 10 11 व 12 केले विद्यालय भौतिक रूप से 31 जनवरी से खोल दिए जाएंगे जबकि अन्य कक्षाओं के लिए फिलहाल विद्यालय बंद रहेंगे।     मुख्य सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू की ओर से जारी आदेशों के तहत सरकार नहीं 22 जनवरी 2020 को निर्गत किए गए अपने आदेश के बिंदु संख्या 12 में संशोधन की आग है नए आदेशों के अनुसार अब राज्य के समस्त शासकीय अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 10 11 और 12 की भौतिक कक्षाएं 31 जनवरी 2022 से संचालित होंगी इस बारे में विस्तृत दिशानिर्देश विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे साथी राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा 1 से 9 तक की सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक कक्षाएं बंद रहेंगी।

स्वीप कार्यक्रम पर विद्यालयी शिक्षा विभाग, द्वारा यहां आयोजित करवाई जा रही है ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिल रहे हैं शानदार प्रमाण पत्र।

Image
स्वीप कार्यक्रम पर विद्यालयी शिक्षा विभाग, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा यहां आयोजित करवाई जा रही है ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिलेंगे आकर्षक प्रमाण पत्र। सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक भी कर सकते हैं प्रतिभाग।   प्रतिभाग के लिए यहां करें क्लिक-  Click Here

National Voters Day Quiz: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित करवाई जा रही है ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिलेंगे आकर्षक प्रमाण पत्र, इस link पर करें प्रतिभाग

Image
SVEEP (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) यानी व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा विभाग जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार से प्रवक्ता अर्थशास्त्र सुशील डोभाल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर मतदाताओं और विशेषकर भावी मतदाता (माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के) विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों सहित शिक्षक, अभिभावक और आम लोग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड, महावीर सिंह बिष्ट और मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एसपी सेमवाल और विद्यालय की प्रधानाचार्य  सीएस असवाल द्वारा हस्ताक्षरित डिजिटल प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतिभागियों की अत्यधिक संख्या के कारण स्वचालित प्रणाली से ही प्रमाण पत्र प्रेषित करने में समय लग सकता है, कृपया धैर्य बनाए रखें। ...

SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत 'मतदाताओं के लिए शपथ' और 'ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता' का यह उत्कृष्ट विद्यालय कर रहा है आयोजन, प्रतिभागियों को मिलेंगे आकर्षक प्रमाण पत्र।

Image
 सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव और राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता और 'मतदाताओं के लिए शपथ कार्यक्रम' आयोजित किए जा रहे हैं इन कार्यक्रमों में आम लोगों सहित वे सभी विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे जो शीघ्र 18 वर्ष की आयु में प्रवेश करने जा रहे हैं।      जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल ने बताया है कि प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत  22 जनवरी से 'मतदाताओं के लिए शपथ' कार्यक्रम तथा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा किया जाएगा इन कार्यक्रमों में आम लोगों सहित वह सभ...

बड़ी खबर- महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने 12वीं तक सभी विद्यालयों को अग्रिम आदेशों तक भौतिक रूप से बंद रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण के लिए 13 बिंदुओं पर दिए आवश्यक निर्देश।

Image
कोविड-19 के New Variant “Omicron” के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय व निजी शिक्षण संस्थानों  के संचालन के सम्बन्ध में नया आदेश जारी हुआ है। महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड ने शैक्षणिक संस्थानों को भौतिक रूप से बंद रखते हुए विभागीय अधिकारियों और विद्यालयों के लिए बिंदु बाहर 13 निर्देश जारी किए हैं।      उत्तराखण्ड शासन, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5 के पत्र संख्या: 17 / xxiv-B 5/2021-03(01)2020 दिनांक 16 जनवरी, 2022 द्वारा कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य में संचालित कक्षा 12 तक की सभी शासकीय, अशासकीय व निजी शिक्षण संस्थानो को भौतिक रूप से अग्रिम आदेशों तक बंद रखने तथा शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से जारी रखने के निर्देश दिये जा चुके हैं। इसी क्रम में छात्रहित में कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं में ऑनलाइन पठन-पाठन प्रभावी बनाये जाने हेतु आज महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ ही समस्त जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को बिंदुवार तेरा निर्देश ...

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

Image
  देशभर में माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। कक्षा 9 से 12वीं तक के कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री से सीधे संवाद का अवसर मिलता है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर रहे हैं। समस्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा पे चर्चा 2022 मैं प्रतिभाग के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की मेजबानी करते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी देश भर के छात्रों के साथ बातचीत करते हैं और उनके प्रश्नों के जवाब भी देते हैं। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल होते हैं और इसके वार्षिक कार्यक्रम में उनके माता-पिता भी हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा 2022 फरवरी महीने में आयोजत होने की सम्भावना है, क्योंकि सीबीएसई समेत कई राज्य बोर्ड परीक्षा मार्च 2022 में होने वाली हैं। जो छात्र परीक्षा ...

अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार में नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने शिक्षकों को दिए ऑनलाइन शिक्षण के निर्देश। बैठक आयोजित कर शैक्षिक उन्नयन के लिए शिक्षकों के साथ किया विचार विमर्श।

Image
 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार मैं शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय लौटे शिक्षकों को प्रधानाचार्य ने कोविड 19 के संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए  ऑनलाइन शिक्षण के निर्देश दिए हैं। नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने बैठक आयोजित कर सभी शिक्षकों से शैक्षिक उन्नयन के लिए विचार विमर्श किया।   जनपद टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में नवनियुक्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संभावित जोखिम को देखते हुए शिक्षकों को अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन शिक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने के कारण शासन द्वारा अग्रिम आदेशों तक प्राप्त हुए ऑनलाइन शिक्षण के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कक्षा अध्यापकों से सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन शिक्षण समूहों में जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही स्वयंप्रभा चैनलों के...

राज्य में अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय ऑनलाइन माध्यम में होगा शिक्षण।

Image
  राज्य में अग्रिम आदेशों तक कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे। कोविड 19 के लगातार बढ़ते मामलों के कारण शासन ने फिलहाल अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है। कक्षा एक से 12वीं तक की सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे और फिलहाल ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षण जारी रहेगा।       शासन की ओर से संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने महानिदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड को जारी निर्देशों में कहा है कि पूर्व में प्रमुख सचिव द्वारा 7 जनवरी को कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए राज्य के समस्त शासकीय अशासकीय और निजी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, किंतु कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फिलहाल राज्य में कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यालय अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे और विद्यालयों में पूर्व की भांति शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम में संचालित होता रहेगा।

कई कोषागारों के बाद अब एसबीआई की इस ब्रांच में हुआ 81 लाख का गबन। कैशियर नटवरलाल ने दर्जनों खातेधारकों को जमकर लगाया चूना।

Image
टिहरी सहित कई जिलों के कोषागारों  में गबन की खबरों के बीच अब भारतीय स्टेट बैंक भागीरथीपुरम में बैंक कैशियर द्वारा खाताधारकों और बैंक की चेस्ट (स्टॉक मनी) से करीब 81 लाख के गबन का मामला उजागर हुआ है। गबन के मामले का खुलासा होने पर बैंक मैनेजर ने कैशियर के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है।        कई जिलों के कोषागारों और उप कोषागारों में लाखों के गबन के मामले की जांच पड़ताल अभी पूरी भी नही हुई थी उधर एसबीआई भागीरथीपुरम के बैंक कैशियर ने खाताधारकों की जमा धनराशि, एफडी और म्यूचल फंड से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये हड़प लिए। इस धोखाधड़ी का पता चलने पर खाताधारकों में हड़कंप मच गया। गबन का खुलासा तब हुआ जब 10 जनवरी को बागी गांव की खाताधारक महिला पैसा निकालने बैंक पहुंची। उन्होंने रुपये निकालने का फार्म भरकर बैंक कर्मी को दिया, तो पता चला कि उनके खाते में केवल एक हजार 580 रुपये ही जमा हैं। इस गड़बड़ी से घबराई खाताधारक ने बैंक मैनेजर के पास जाकर बताया कि उनके खाते में 12 लाख चार हजार 962 रुपये थे। उसके बाद खाताधारक 5ने अपनी एफडी चेक कराई, तो उसमें भी 5 लाख 58 हजार 570 रुपये भी...

सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को DIKSHA platform पर लेने होंगे 'Cyber ​​Hygiene Practices: Personal Digital Devices' And 'Catch the Rain' ऑनलाइन प्रशिक्षण।

Image
 राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने राज्य के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षकों एवं शिक्षक प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत साल में न्यूनतम 50 घंटे सतत व्यवसायिक विकास पर जोर देते हुए 'Cyber ​​Hygiene Practices: Personal Digital Devices' और 'Catch the Rain' ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं यह दोनों प्रशिक्षण दीक्षा प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।     एससीईआरटी उत्तराखंड ने सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों और डाइट प्राचार्यों को संबंधित जनपदों में सभी स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों से दीक्षा प्लेटफार्म पर दोनों ऑनलाइन प्रशिक्षण सुनिश्चित करवाने को निर्देशित किया है। दोनों प्रशिक्षण दीक्षा प्लेटफार्म पर क्रमशः 28 फरवरी और 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। एससीईआरटी ने राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से इन दोनों पाठ्यक्रमों के पंजीकरण और प्रशिक्षण की प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक माह की 16 तारीख तक ई-मेल द्वारा एससीआरटी को उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं।    DIKSHA प्लेटफॉर्म पर...

Online Quiz Competition on 'National Youth Day 2022'

Image
  12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवा पीढ़ी किसी भी देश का भविष्य होती है। युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल सके, इसलिए हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से युवाओं और विशेषकर विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल सके, इसी उद्देश्य के साथ राजकीय अटल आदर्श विद्यालय जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा यह ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर ईमेल द्वारा ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा. Loading… क्विज प्रतियोगिता एवं प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें.  जिन प्रतिभागियों को ईमेल द्वारा प्रमाण पत्र नही मिल पाए है वे कमेंट बॉक्स में अपना नाम, पदनाम, विद्यालय का नाम, मोबाइल, ईमेल id व प्रतिभाग करने का सही समय व दिनांक पोस्ट करें।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को होंगे चुनाव, चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता हुई लागू

Image
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयुक्त ने प्रदेश में चुनाव के दौरान सभी कर्मचारियों को पूरी तरह से वैक्सिनेटेड होने पर जोर दिया है। सभी कर्मचारी दोनों डोज लिए होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सिनेशन की दर भी अधिक है। साथ ही, आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। राज्य की सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। यहां देखें चुनाव का पूरा कार्यक्रम- 21 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना। 28 जनवरी तक होंगे नामांकन। 14 फरवरी को होगी वोटिंग दस मार्च को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।

Breaking News- चुनाव से ठीक पहले उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को झटका, आप छोड़ बीजेपी में लौटे रविन्द्र जुगरान।

Image
  उत्तराखंड आम आदमी पार्टी को चुनाव से ठीक बीजेपी ने जबरदस्त झटका दिया है। वरिष्ठ आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं। रविंद्र जुगरान बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।   आज रविन्द्र जुगरान की बीजेपी में घर वापिसी हो गयी। उन्होंने कहा है कि वे रास्ता भटक गए थे और जिस सोच के साथ आम आदमी पार्टी में गए थे वह उम्मीदें पूरी नहीं हुई जिसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो बीजेपी में वापसी के लिए राजी हो गए। आपको बता दें रविंद्र का नाम प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में आता है जो फायर ब्रांड आंदोलनकारी भी है जनता से जुड़े मुद्दे उठाने में रविंद्र पार्टी लाइन की भी परवाह नहीं करते। जनहित से जुड़े मुद्दों के लिए वह पूर्व में कई बार अपनी ही सरकार की खिंचाई कर चुके हैं। राज्य के युवाओं और शिक्षित बेरोजगारों के बीच उनके बीजेपी में लौटने पर उत्साह का माहौल व्याप्त है।

नरेन्द्रनगर कोषागार में 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार ₹ के गबन के आरोप में कोषाधिकारी सहित पांच लोग पहुंचे सलाखों के पीछे।

Image
नई टिहरी कोषागार में 2.22 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा होने के बाद  अन्य कोषागारों में भी गड़बड़ी की जो संभावना व्यक्त की जा रही थी वह सच साबित हुई टिहरी जिला कोषागार में गबन के बाद नरेन्द्रनगर कोषागार में 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये का गबन हुआ है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी भी कोषाधिकारी ही है। पुलिस ने कोषाधिकारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।    वरिष्ठ कोषाधिकारी नरेन्द्रनगर की तहरीर पर पुलिस ने नरेंद्रनगर कोषागार के कोषाधिकारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। जिला कोषागार में 2.22 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा होने पर अन्य कोषागारों में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी। शुक्रवार को वह आशंका भी सच साबित हुई। नरेंद्रनगर कोषागार में तो कोषाधिकारी ने खुद लेखाकार के साथ मिलकर गबन किया है। उन्होंने नई टिहरी कोषागार के लेखाकारों की तरह ही मृतक पेंशनरों की पेंशन अपने खातों में ट्रांसफर कराई। 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 829 रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि व...

नई टिहरी कोषागार में 2 करोड़ 21 लाख के गबन के 5 आरोपी हुए गिरफ्तार, उधर नरेन्द्रनगर कोषागार में भी 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये के गबन का हुआ खुलासा।

Image
नई टिहरी कोषागार में दो करोड़ 21 लाख रुपये के सरकारी धन गबन मामले में पुलिस ने लेखाकार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं नरेन्द्रनगर कोषागार में भी 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार रुपये के गबन का खुलासा हुआ है।        उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर को  सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी के द्वारा कोतवाली नई टिहरी पर नामजद 1- जयप्रकाश शाह (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-2- यशपाल सिंह नेगी (लेखाकार कोषागार नई टिहरी)-3- सुरेन्द्र सिंह पंवार (PRD) 4- मनोज कुमार (खाता धारक) के विरूद्ध मुकदमा इस आशय से पंजीकृत कराया गया था कि नई टिहरी कोषागार में कार्यरत/खाताधारक उपरोक्त अभियुक्तगण के द्वारा कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेशनर्स के डाटा में छेडछाड, कूटरचना कर पेंशनर्स के बैंक खातो के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के खातो में फर्जी तरीके से पेंशन/एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया हैं। इस पर कोतवाली नई टिहरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रथम दृष्टया रू0 2,21,23,150/- (दो करोड इक्कीस लाख तेईस हजार एक सौ पचास रुपये)* का गबन पाया गया है। विव...

NISHTHA 2.0 OnlineTraining मॉड्यूल 07 से 12 का एक और मौका, पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2022

Image
 उत्तराखंड की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण निर्धारित समय तक पूरा न कर पाने वाले प्रधानाचार्य, प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के लिए मॉड्यूल 7 से 12 तक दीक्षा पोर्टल पर एक बार फिर से उपलब्ध करवाए गए हैं। जनवरी माह में ऐसे समस्त प्रधानाचार्य और शिक्षक निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मॉड्यूल्स 7 से 12 तक मे पंजीकरण करवाते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जो नवंबर माह में इन प्रशिक्षण को किन्हीं कारणों से पूरा नहीं कर पाए थे। माड्यूल्स 7 से 12 तक में प्रतिभा के लिए नीचे मॉड्यूल के दिए गए टाइटल पर क्लिक करें। 07 Course Name:- विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन 08 Course Name:- विद्यालय नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग 09 Course Name:- व्यावसायिक शिक्षा 10 Course Name:-विद्यालय आधारित आकलन 11 Course Name:- विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें 12 Course Name:- खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र अधिक जानकारी के लिए कमेंट करें।

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 40 से अधिक प्रस्ताव पर लगी मुहर 2004 की विज्ञप्ति पर नियुक्त सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का मिलेगा लाभ, शिक्षामित्रों का बढ़ा मानदेय

Image
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की  राज्य सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में 40 से ज्यादा प्रस्तावो पर मुहर लगी है। पुरानी पेंशन मामले में एक विज्ञप्ति 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का भी निर्णय हुआ शिक्षा मित्रों को अब 15 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए मानदेय मिलेगा।      पुरानी पेंशन मामले में  2004 की विज्ञप्ति के आधार पर पहले और बाद में नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने का आज की कैबिनेट में निर्णय लिया गया है। शिक्षा मित्रों को अब 15 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए मानदेय मिलेगा। विधवा,बुजर्ग पेंशन में इजाफा किया गया है, वहीं शिक्षा मित्रों का मानदेय अब 15 हज़ार रुपए से 20 हज़ार रुपए कर दिया गया है।राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में आरक्षण पर माननीय राज्यपाल से दोबारा सम्पर्क किया जाएगा। कृषि व उधान विभाग के एकीकरण के लिए सहमति बनी है। राज्य में 112 आयुर्वेदिक चिकित्सालय में 224 डॉक्टरों के पद...

Class 12, व्यष्टि अर्थशास्त्र - पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत

Image
प्यारे विद्यार्थियों इन दिनों विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है आशा है आप लोग अपने घरों पर मैं अर्थशास्त्र विषय के लिए अतिरिक्त समय निकालकर अच्छी तरह परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। आप लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन दिनों एक बार फिर से कोविड-19 का प्रभाव बढ़ रहा है  कई राज्यों में फिर से स्कूल कॉलेज बंद होने की संभावना बन रही हैं। संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए उत्तराखंड में भी आगे कुछ दिनों के लिए एक बार फिर से विद्यालय बंद हो सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों में आपको घरों पर अच्छी तरह से अध्ययन करना होगा। इसी क्रम में आपके लिए यहां व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत "पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत" पाठ से संबंधित कुछ उपयोगी प्रश्न-उत्तर यहां प्रस्तुत कर रहा हूं। आशा करता हूं कि यह बोर्ड परीक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। Class 12, व्यष्टि अर्थशास्त्र - पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत प्रश्न- एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार की क्या विशेषताएँ हैं? उत्तर- एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार की विशेषताएँ निम्नलिखित ...

ऐसे कैसे बुझेगी आग, आपदा पर कैसे करेंगे नियंत्रण??

Image
जिला मुख्यालय स्थित जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी के कार्यालय के बाहर मुस्तैद यह अग्निशमन यन्त्र आपदा के दौरान कितना उपयोगी सावित हो सकता है? गौर से देखें, आपदा नियंत्रण में इस कार्यालय की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होती है।