एससीईआरटी ने मांगी बालसखा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सूचना, 10 फरवरी तक निर्धारित प्रारूप पर डायट को उपलव्ध करवाएं सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालय गतिविधियों की सूचना।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा राज्य की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए कैरियर एवं परामर्श से संबंधित सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समस्त विद्यालयों में बालसखा प्रकोष्ठ का जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से पूर्व में गठन करवाया गया था। बाल सखा प्रकोष्ठ के माध्यम से जहां अनुभवी शिक्षकों एवं समुदाय के विभिन्न पेशेवरों के माध्यम से किशोरवय बच्चों की शैक्षिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं का उचित परामर्श एवं सलाह के माध्यम से समाधान किया जाता है वही बच्चों में बोर्ड परीक्षा के भय एवं तनाव को कम करते हुए उन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाता है। विद्यालयों में बाल सखा प्रकोष्ठ के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए प्रति सप्ताह विशेष गतिविधियां संचालित की जाती है। इसी क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा सभी जनपदों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से वर्ष 2021-22 में विद्यालयों में संचालित गतिविधियों की सूचना उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। एससीईआरटी द्वारा सूचना उपलब्ध करवाने के लिए प्रारूप भी निर्धारित किया है। उधर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी द्वारा जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय से निर्धारित प्रारूप पर 10 फरवरी तक सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।