इंस्पायर अवार्ड योजना में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के लिए टिहरी जिले से इन13 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन,
इंस्पायर अवार्ड स्कीम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल से 13 बाल वैज्ञानिक बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला और योजना के जनपद संयोजक अलख नारायण दुबे ने चयनित बच्चों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष देशभर से कक्षा 6 से दसवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आनवाचारी विचारों पर आधारित आइडिया आमंत्रित किए जाते हैं। प्रत्येक विद्यालयों में चयनित 5 बच्चों को इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए उनके नवाचारी विचार अपलोड किए जाते हैं और बच्चों के चयन होने पर उन्हें ₹10000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चों को जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता यानी डीएलीपीसी में प्रतिभाग करवाया जाता है। गत वर्ष के चयनित विद्यार्थियों के लिए पहली बार कोविड-19 के संभावित जोखिम को ध्यान में रखते हुए जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम में मानक कंपटीशन ऐप के माध्यम से किया गया। इंस्पायर अवार्ड योजना के जिला समन्वयक अलग नारायण दुबे ने बताया कि वर्ष 2019-20 में अवार्ड हेतु चयनित जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मानक कंपटीशन ऐप पर संपन्न की गई जिसमें जनपद के 133 बाल वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा मानक ऐप पर अपलोड किए गए अपने नवाचारी विचारों से संबंधित वीडियो प्रोजेक्ट और प्रोटोटाइप के मूल्यांकन में निर्णायक मंडल द्वारा कुल 13 बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता यानी एसएलईपीसी के लिए चयनित घोषित किया है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित बाल वैज्ञानिक 16 फरवरी तक मानक कंपटीशन ऐप पर अपने प्रोटोटाइप को अपडेट कर सकते हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला में सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों सहित जनपद की इंस्पायर अवार्ड टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।