भारतीय डाक विभाग आयोजित करवा रहा है पत्र लेखन प्रतियोगिता, कक्षा 9 तक 12 तक के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग।
वर्तमान पीढ़ी को भारतीय समाज में डाक विभाग की भूमिका से अवगत कराने और हिंदी में पत्र लेखन शैली को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। विद्यालय स्तर पर यह प्रतियोगिता 25 फरवरी तक संपन्न करवानी होगी और प्रत्येक विद्यालय से सर्वश्रेष्ठ 3 पत्रों का चयन कर निर्धारित प्रारूप के साथ संलग्न करते हुए 26 फरवरी तक अधीक्षक डाकघर टिहरी मंडल नई टिहरी के पते पर पंजीकृत डाक अथवा नजदीकी डाकघरों में सीधे जमा करवाए जा सकते हैं। मंडलीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ 3 प्रविष्टियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रतिभागियों को दिए गए विषय विषय "डाक विभाग की भूमिका एवं डाक विभाग से अपेक्षाओं को साझा करते हुए माता या पिता के नाम पत्र" अथवा "डाक टिकट संग्रह के संबंध में अपने मित्र के नाम पत्र" A4 साइज साधारण पेपर पर हस्तलिखित होने चाहिए। पत्र के लिए अधिकतम 200 शब्द निर्धारित हैं। स्कूली छात्र छात्राएं घर पर पत्र लिखकर भी स्कूल में जमा कर सकते हैं। टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों में पत्र लेखन शैली को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।