PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान यानी (National Institute of Educational Planning and Administration) ने देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी अनुप्रयोगों के माध्यम से शैक्षिक सुधार के लिए 91 शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया है। इनमें उत्तराखंड के तीन शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, भास्करा नंद पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग (नैनीताल) और अमित चौहान, उप शिक्षा अधिकारी नौगांव उत्तरकाशी को वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने पुरस्कार प्रदान किये है। इस अवसर पर नीपा के वाइस चांसलर प्रो. एन वर्गीस, प्रोफेसर कुमार सुरेश सहित देशभर के पुरस्कृत शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल का टिहरी में मुख्य शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत रहने के दौरान विद्यालयों में नामांकन दर बढ़ाने व ड्रॉपआउट दर को नियंत्रित करने के साथ ही शाला सिद्धि और इंस्पायर अवार्ड जैसे कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान रहा है। सेमवाल राज्य के शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। कोटाबाग खंड के शिक्षा अधिकारी भाष्करा नंद पांडे को 'मिशन मोटिवेशन एंड कम्पीटिशन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। राज्य के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों ने तीनों अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।