सात समंदर पार फिनलैंड से गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली की अलख जगाने वाले पौड़ी निवासी इंजीनियर गिरीश पंत यूं तो अपने अनूठे कार्य के लिए उत्तराखंड में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं किंतु इन दिनों उत्तराखंड और यहां की व्यवस्थाओं को लेकर उनकी जुबान गड़बड़ाने से सोशल मीडिया पर वह खूब ट्रोल किए जा रहे हैं।
एक और बर्षों फिनलैंड में रह रहे और वहां की संस्कृति में रच बस जाने वाले गिरीश पंत आज भी अपनी मातृभूमि और मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को अपने वीडियोज के जरिये प्रेरणादायी संदेश देते हैं जबकि दूसरी ओर उनके हाल ही में सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में वह उत्तराखंड की महिलाओं की कर्मठता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए यहां के पुरुषों को निठल्ला और नालायक कहते हुए भरपूर गालियां दे रहे हैं साथ ही उत्तराखंड को देश का भ्रष्ट राज्य कहते हुए अनेक लोगों के निशाने पर भी आ गए हैं।
उनके अब तक सोशल मीडिया में आए वीडियोज में गढ़वाली और कुमाऊंनी बोली के संरक्षण के लिए उन्हें खूब सराहा जाता रहा है लेकिन हाल में आए उनके इस वीडियो में उनके द्वारा उत्तराखंड के रीति रिवाज और परंपराओं सहित यहां के मर्दों के कथित निठल्लेपन और उत्तराखंड की राजनीतिक व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए देवभूमि उत्तराखंड को देश का भ्रष्ट राज्य बताने को लेकर वह अपने प्रशंसकों की ही आलोचनाओं से घिर गए हैं।
सोशल मीडिया पर जारी नए वीडियो को लेकर गिरीश पंत का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर 'मेरा लाटा और मेरी लाटियों' के संबोधन के साथ शुरू होने वाले वीडियोस को उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश विदेशों में रहने वाले उत्तराखंडयों द्वारा खूब सराहा जाता रहा है, और उनके प्रशंसक युवा उन्हें बोड़ा जी (ताऊ जी) शब्द से संबोधित करते हुए उन्हें कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन इस बार उनके वीडियो को लेकर लोगों में देवभूमि उत्तराखंड के कथित अपमान को लेकर नाराजगी व्याप्त हो रही है जिसके चलते लोग उनका खूब मजाक भी बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उन्हें नसीहत दे रहे हैं कि शराब पीकर इस तरह के वीडियो ना बनाएं तो कोई कह रहा है कि सात समंदर पार फिनलैंड में वर्षों पूर्व बसने के बाद बेशक आप गढ़वाली बोली ना भूल पाए हों लेकिन आप यहां के रीतिरिवाजों और परम्पराओ की मर्यादा भूल गए हैं और आपकी मानसिकता अंग्रेजों जैसी बन गई है।
आप भी देखें फिनलैंड के इंजीनियर और पौड़ी निवासी गिरीश पंत का यह विवादित वीडियो, और नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें अपनी प्रतिक्रिया।
वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक- Click Here
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।