तेज रफ्तार वाहन ने ली अठुरवाला कुलणा के नरेश डोभाल की जान, परिजनों में मचा कोहराम, क्षेत्रवासियों ने की दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग।

 देहरादून- हरिद्वार हाईवे पर माजरीग्रांट के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अठुरवाला निवासी नरेश डोभाल आयु 36 की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक हरिद्वार से अपने घर अठुरवाला लौट रहा था।

     

पत्नी अनीता और मासूम बच्चों के साथ नरेश
   प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत सांय करीब 7:30 बजे अठुरवाला के अंतर्गत कुलणा निवासी नरेश डोभाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद डोभाल आयु 36 वर्ष देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर माजरी ग्रांट के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि नरेश अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर उतरा ही था कि गलत साइड से अत्यधिक तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर  नरेश की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दी और गंभीर स्थिति में उसे जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित समूचे अथूरवाला क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। मृतक नरेश डोभाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के कुलणा  हाल नई टिहरी  का मूलनिवासी था और टिहरी बांध विस्थापित होने की कारण उसका परिवार काफी पहले अठुरवाला बस गया था। पिछले कुछ सालों से वह हरिद्वार में किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी कर रहा था और गत सांय भी वहीं से घर लौट रहा था। दो रोज पहले ही घरपर उसका जन्मदिन परिजनों ने धूमधाम से मनाया था लेकिन किसी को भी यह अहसास नही था कि यह उसका अंतिम जन्मदिन सावित होगा।
    मृतक नरेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी अनिता डोभाल सहित 6 वर्षीय पुत्र व 4 वर्षीय पुत्री और छोटे भाई व उसकी पत्नी को छोड़ गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस-प्रशासन से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फूटेज के जरिये दुर्घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है।

Comments

  1. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अनुज नरेश :(

    ReplyDelete
  2. अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक घटना, प्रभु आत्मा को शांति दें।

    ReplyDelete
  3. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके परिवार वालों दुःख की घडी से निकलने की शक्ति प्रदान करे ॐ शांति

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।