PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

प्रदेश के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से नौवीं तक पढ़ाई सात फरवरी से प्रारंभ होगी। विद्यालयों में पढ़ाई हाइब्रिड मोड में, यानी आफलाइन के साथ आनलाइन भी कराई जाएगी। बोर्डिंग विद्यालयों में आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षकों व अन्य कार्मिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का प्रमाणपत्र अथवा अधिकतम 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद ही उन्हें विद्यालय में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। विद्यालयों में प्रार्थना सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य सामूहिक गतिविधियों को स्थगित रखा गया है। फिलहाल सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। पोषण योजना के तहत पका-पकाया भोजन कक्षा एक से आठवीं तक बच्चों को नहीं दिया जाएगा। इसके स्थान पर खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाएगी। परिसर में लंच बाक्स या भोज्य पदार्थ लाने की अनुमति के बारे में प्रधानाचार्य कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए निर्णय लेंगे। शिक्षण संस्थाओं की प्रतिदिन मानीटरिंग के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश दिल्ली और बिहार से कई राज्यों में 7 फरवरी से विद्यालय खोले जा रहे हैं उधर उत्तराखंड में इन दिनों अधिकांश शिक्षकों और कर्मचारियों के मतदान में ड्यूटी होने की वजह से ही विद्यालय से शिक्षक बाहर है और ऐसी परिस्थितियों में कोविड के जोखिम के बीच विधानसभा चुनाव से पहले विद्यालय खोले जाने के औचित्य पर कुछ अभिभावकों ने सवाल उठाए हैं।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।