यहां पीठासीन अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से फैल गयी सनसनी, सड़क किनारे मिला शव, पहले गेहूं के खेत मे पड़ा मिला था मतदान अधिकारी का शव।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अभिषेक सलेमपुर राजपुताना रुड़की स्थित एक स्कूल में शिक्षक के पदपर तैनात थे और उनकी ड्यूटी विधानसभा चुनाव में बतौर पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी और वह शनिवार को प्रशिक्षण लेने गए थे, लेकिन प्रशिक्षण के बाद भी वह अपने घर नही पहुंचे। अनहोनी का सन्देह होने पर देर रात तक परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नही लग पाया। सुबह किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बढ़ेडी राजपुताना से मूलदासपुर माजरा जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात शव पड़ा है। पुलिस में मौके पर जाकर देखा और शिनाख्त करवाने के प्रयास किए तो शिनाख्त शनिवार शाम से लापता शिक्षक अभिषेक के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। इससे पूर्व हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में ही एक मतदान अधिकारी का शव गेहूं के खेत मे पड़ा मिला था। पुलिस विभिन्न दृष्टिकोण से जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।