चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी की वाहन दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, तीन कर्मचारी हुए गंभीर रूप से घायल। पौड़ी से लौट रहे थे देहरादून।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर भटकोट के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी थी और वह नैनीडांडा में चुनाव अधिकारी तैनात किए गए थे। मतदान संपन्न होने पर मतदान सामग्री जमा करवाने के बाद वह अपने घर देहरादून लौटे थे की पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर भटकोट के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार रणबीर सिंह नेगी पुत्र त्रिलोक सिंह नेगी निवासी भानियावाला देहरादून उम्र 50 वर्ष की मृत्यु हो गई जबकि जय सिंह पुत्र रणवीर सिंह आयु 54 वर्ष निवासी ऋषिकेश, सुरेंद्र सिंह पुत्र भोला सिंह आयु 54 वर्ष निवासी हाथीबड़कला तथा नरेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह आयु 52 वर्ष निवासी विकास नगर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव और राहत के बाद घायलों को हायर सेंटर भेज दिया गया है।
ओह, दुःखद। चुनाव ड्यूटी निर्विवाद सम्पन्न करने के बाद समय से घर पहुंचने का उत्साह क्या होता है यह वही कर्मचारी समझ सकते हैं जिन्होंने यह ड्यूटी की हो।😞
ReplyDeleteबहुत ही दुखद सूचना, भगवान मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, ओम शान्ति शान्ति
ReplyDeleteबहुत ही दुखद.
ReplyDeleteईश्वर मृत आत्मा को शांति दे!
ReplyDeletevery sad
ReplyDeleteबहुत दुखद घटना
ReplyDeleteबहुत दु:खड।
ReplyDeleteचुनाव सम्पन्न करवाने के बाद मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए रातभर लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना, छोटी छोटी कमियों के चलते फिर से लाइन के अंत मे खड़ा होकर दुबारा इंतजार करना और समान जमा कर रात में ही चुनाव ड्यूटी से कार्यमुक्त होकर आपने गन्तव्य के लिए रवाना होने के परिणामस्वरूप ऐसी दुर्घटनाएं होनी स्वाभाविक हैं। निर्वाचन आयोग को इन कुव्यवस्थाओं का संज्ञान लेना चाहिए। मतदान कार्मिकों को रात्रि ठहराव की उचित व्यवस्था और चुनाव सम्पन्न करने के बाद कम से कम 4-5 दिन का विशेष अवकाश दिया जाना चाहिए।
ReplyDelete