राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत डायट नई टिहरी ने किया गढ़वाली व जौनपुरी मातृभाषा संसाधन समूह का गठन, 23 विशेषज्ञों को समूह में किया नामित।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक कक्षाओं में मातृभाषा के माध्यम से शिक्षण की सिफारिश को ध्यान में रखते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशों पर डायट नई टिहरी द्वारा गढ़वाली व जौनपुरी मातृभाषा संसाधन समूह गठित किया गया है। जनपद स्तरीय मातृभाषा संसाधन समूह में गढ़वाली व जौनपुरी भाषा की बेहतर समझ रखने वाले 23 विशेषज्ञ नामित किए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक कक्षाओं तक शिक्षण का माध्यम मातृभाषा रखे जाने पर जोर दिया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने इस दिशा में गंभीरता दिखाते हुई राज्य के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को जनपद स्तरीय मातृभाषा संसाधन समूह गठित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के सभी जनपदों में बोली जाने वाली मातृभाषाओं व स्थानीय भाषाओं से संबंधित कुछ सूचनाओं का संकलन और सर्वेक्षण किया जाना है। इसके लिए सभी जिलों में मातृभाषा संसाधन समूह गठित किए जा रहे हैं। एससीईआरटी उत्तराखंड के निर्देशों पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी ने जनपद टिहरी गढ़वाल में बोली जाने वाली गढ़वाली व जौनपुरी भाषा का संसाधन समूह गठित किया है। समूह में डाइट नई टिहरी के प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत, दीपक रतूड़ी, जितेंद्र सिंह राणा, सीमा शर्मा, तथा हिमवंत ई-पत्रिका के संपादक व अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जाखणीधार के प्रवक्ता सुशील डोभाल और वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह नेगी सहित कुल 23 शिक्षकों को नामित किया गया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।