उत्तराखंड की इस शिक्षिका को मिली है एक लाख ₹ की स्कॉलरशिप, शिक्षण में नवाचारी अनुप्रयोग के लिए मिला यह सम्मान।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में धौलादेवी विकासखंड की राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल चौसाला की शिक्षिका मीना जोशी को वोडाफोन फाउंडेशन के आईपीई ग्लोबल सेंटर की ओर से संचालित जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत शिक्षण में उल्लेखनीय कार्य के लिये एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी है। शिक्षिका की इस उपलब्धि पर जनपद के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित आईपीई ग्लोबल सेंटर की ओर से चलाए जाने वाले कार्यक्रम जिज्ञासा के लिए देशभर में नवाचारी शिक्षकों का चयन किया जाता है। चयनित शिक्षकों को अपने शिक्षण में नवाचारी अनुप्रयोगों के लिए ₹100000 की स्कॉलरशिप दी जाती है, इस राशि से शिक्षक शैक्षिक संसाधन जुटाकर विद्यार्थियों को नवाचारी तरीकों से शिक्षित करते हैं। शिक्षिका की इस उपलब्धि पर अनेक संगठनों से जुड़े लोगों तथा शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
That's great👌👍
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteWow grt
ReplyDeleteSuper nice , Heartly congratulations ✍️👏👏👌👌👍👍🌸🌸💐💐💐💐💐🙏🙏🙏
ReplyDelete