टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्कूली बच्चों के साथ 'आदर्श व्यक्तियों से प्रेरक वार्ता' कार्यक्रम के अंतर्गत सफल पेशेवरों द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित परामर्शदाताओं ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर संबंधित जानकारी दी।

टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के निर्देशों पर बालसखा प्रकोष्ठ के अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए 'आदर्श व्यक्तियों से प्रेरक बार्ता' कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के सफल पेशेवरों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर डीएस कैंतूरा एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बच्चों के लिए आयोजित कैरियर काउंसलिंग और 'आदर्श व्यक्तियों से प्रेरक वार्ता' के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जाखणीधार के चिकित्साधिकारी डॉ डीएस कैंतूरा ने विभिन्न विद्यार्थियों की रुचि की जानकारी लेते हुए उन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा सहित विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैरियर का चयन करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक विद्यार्थी जानकारी के अभाव में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले लेते हैं जिनके माध्यम से रोजगार पाना कठिन हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित शिक्षण और मेडिटेशन के साथ उचित आहार का ध्यान रखने पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामदयाल कुड़ियाल सेवानिवृत्त वन क्षेत्राधिकारी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण वानकी, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर, ऑर्गेनिक फार्मिंग आदि के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से उनकी रूचि के अनुसार कक्षा 12 के बाद स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश का परामर्श दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं में सरकारी नौकरियों के अवसर सीमित है इसलिए सरकारी नौकरियों के इंतजार के बजाय सही समय पर यदि स्वरोजगार पर ध्यान दिया जाए तो इस दिशा में काफी तरक्की की जा सकती है।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे स्थानीय व्यवसायी एवं समाजसेवी देवी प्रसाद रतूड़ी ने विद्यार्थियों और विशेषकर माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में रोचक ढंग से खुलकर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ हमारे कामकाज के तौर-तरीके बदल चुके हैं। आज के विद्यार्थियों को पहले जैसी कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशीले पदार्थों की प्रवृत्ति एक जटिल समस्या है इससे न केवल युवा अपने लक्ष्य से भटकते हैं बल्कि इसकी समाज को भी भारी कीमत चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा थी कैरियर के रूप में चाहे किसी भी कार्य को चुना जाए, लेकिन उस कार्य में लगन और ईमानदारी ही आपकी सफलता पर निर्भर करती है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के 5 बच्चों के विद्यालय की शुल्क सहित उनके अध्ययन पर होने वाले व्यय को भी वहन करने की जिम्मेदारी लेकर समाज में एक बेहतरीन संदेश दिया है।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल ने आमंत्रित परामर्शदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से उनके परामर्श का गंभीरता पूर्वक अनुसरण करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ कपिल देव सेमवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सुशील डोभाल, संजीव नेगी, डॉ कपिल देव उनियाल, जयवीर सिंह कौशल, राजेश उपाध्याय, भगवान सिंह नेगी, शिक्षक पंकज डंगवाल, अरविंद बहुगुणा, शीशराम पालीवाल, देवेंद्र नेगी, प्रीति थपलियाल व लक्ष्मी तनवर आदि उपस्थित थे।
Great work👌👌👍👍
ReplyDelete