Shailesh Matiyani Award: शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 18 शिक्षकों का शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए हुआ चयन।
शिक्षा अपर सचिव दीप्ति सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए राज्य चयन समिति की बैठक 25 फरवरी को हुई। समिति की संस्तुति पर शिक्षा महानिदेशक ने बीती आठ मार्च को चयनित शिक्षकों की सूची शासन को सौंपी थी। शिक्षा के उन्नयन और गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों में प्रारंभिक शिक्षा से 13 शिक्षकाओं का इस बार चयन हुआ है। पुरस्कार के लिए सभी 13 जिलों से प्रारंभिक शिक्षक चुने गए हैं। चयन के मानक कड़े किये जाने से माध्यमिक शिक्षा से केवल 4 व प्रशिक्षण संस्थानों से एक शिक्षक का ही चयन हो पाया है।
प्रारम्भिक शिक्षा से इनका हुआ चयन
प्रारंभिक शिक्षा में पौड़ी जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुस्याखाद के सहायक अध्यापक गबर सिंह बिष्ट, चमोली जिले की राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़, कपीरी की प्रधानाध्यापिका अंजना खत्री पुरस्कृत होंगे। उत्तरकाशी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़कोट की प्रधानाध्यापिका सरिता, देहरादून के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गलज्वाड़ी के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पांथरी और हरिद्वार से राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंगेड़ी-दो की प्रधानाध्यापिका बीना कौशल पुरस्कार के लिए चुनी गई हैं। टिहरी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिंदाव के सहायक अध्यापक हृदय राम अंथवाल, रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डांगी गुनाऊं के सहायक अध्यापक हेमंत कुमार चौकियाल, व चम्पावत जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी की प्रधानाध्यापिका मंजू बाला को पुरस्कार मिलेगा।
बागेश्वर जिले से राजकीय इंटर कालेज रातिरकेटी (उच्चीकृत) के सहायक अध्यापक ललित मोहन जोशी, ऊधमसिंहनगर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ी बगुलिया के सहायक अध्यापक मोहन सिंह पुरस्कृत होंगे। नैनीताल जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंगराड़ी के प्रधानाध्यापक नंदलाल आर्य, पिथौरागढ़ जिले के राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडप के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडेय और अल्मोड़ा जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौलकोट, अल्मोड़ा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पंत पुरस्कार के लिए चुने गए हैं।
माध्यमिक में इन चार शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार
माध्यमिक शिक्षा में राजकीय इंटर कालेज पंजियाला, उत्तरकाशी के प्रवक्ता दिवाकर प्रसाद पैन्यूली, राजकीय कन्या इंटर कालेज ज्वालापुर, हरिद्वार की प्रधानाचार्य पूनम राणा को पुरस्कार मिलेगा। राजकीय बालिका इंटर कालेज ऐंचोली, पिथौरागढ़ की सहायक अध्यापक दीपा खाती और राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वाराहाट, अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी पुरस्कार के लिए चयनित हुई हैं। प्रशिक्षण संस्थान श्रेणी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट, चंपावत के प्रवक्ता डा अविनाश कुमार शर्मा को यह पुरस्कार मिलेगा।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।