Swachh Vidyalaya Puraskar: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए अब 15 अप्रैल तक करना हो सभी विद्यालयों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

 

प्रिय शिक्षक साथियों एवं सम्मानित स्कूल प्रमुखों, आप सभी अवगत हैं की भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) 2021-22 का शुभारंभ किया है । यह कार्यक्रम उन स्कूलों को मान्यताप्रोत्साहन और पुरस्कार प्रदान करेगा जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये  है। एसवीपी कार्यक्रम भविष्य में विद्यालयों को स्वच्छता के क्षेत्र में और भी अनेक सुधार करने के लिए अवसर प्रदान करता है। सभी प्रकार के इच्छुक स्कूल मार्च 2022 तक स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ इस पोस्ट के माध्यम से मै स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समझाते हुए इस कार्य में आपके सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूँगा. किसी भी प्रकार की जानकारी व सुझाव के लिए इस पोस्ट के अंत में दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें.
सुशील डोभाल, प्रवक्ता विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड
 तो आइये, शालाओं की स्वच्छता और साफ़ सफाई को लेकर इस राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम को समझते हैं. शाला में जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई की उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एक बेहतर उपकरण है गत वर्षों में सभी जिलों द्वारा पुरस्कार के लिए पंजीकरण में देशभर में लाखों विद्यालयों ने भाग लिया है
इस वर्ष स्वच्छता के साथ कोविड-19 रोकथाम हेतु अनुकूल व्यवहार के संकेतक भी शामिल होने से पुरस्कार का महत्व और बढ़ गया है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश के सभी जिलों से अपेक्षा की  है कि सभी विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु अनिवार्यतः नामांकित करें.

सभी विद्यालय 15 अप्रैल तक कर सकेंगे अब ऑनलाइन आवेदन

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (SVP) 2021-22 सभी श्रेणियों के स्कूलों के लिये है और इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारीसरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूल हिस्सा ले सकते हैं। स्कूलों का मूल्यांकन जलस्वच्छतासाबुन से हाथ सफाईसंचालन एवं रखरखावव्यवहार परिवर्तन तथा क्षमता निर्माण तथा नये जोड़े गए कोविड-19 को लेकर तैयारी एवं प्रतिक्रिया खंड में आनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से की जायेगी ।

चयन की कसौटियां

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों को कई कसौटियों पर परखा जाएगा। पीने के पानी की व्यवस्थाप्रसाधनसाबुन से हाथ धोनासंचालन और रखरखावक्षमता निर्माण समेत कोविड-19 की तैयारी के आधार पर स्कूलों का मूल्यांकन होगा। इसके बाद जिलाराज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सबसे स्वच्छ स्कूलों की घोषणा की जाएगी। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच जिला स्तरीय समिति करेगीजिसकी अध्यक्षता डीएम करेंगे। समिति में डीईओतीन नामी स्कूलों के शिक्षकजल संस्थान के अधीक्षण अभियंता भी शामिल होंगे। स्कूल प्रमुखों को मेरा सुझाव है की आवेदन के दौरान वास्तविक सूचनाएं और फोटोग्राफ ही पोर्टल पर अपलोड करें.

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 
  • स्कूलों द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करना – जनवरी से मार्च 2022
  • जिला स्तर पर पुरस्कारों के लिए स्कूलों का चयन- 1 अप्रैल से 15 मई 2022
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर के पुरस्कारों के लिए परिणाम प्रस्तुत करना – 22 मई 2022 तक
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर के पुरस्कारों के लिए स्कूलों का चयन- 22 मई से 30 जून 2022
  • राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए परिणाम प्रस्तुत करना – 1 जुलाई से 7 जुलाई 2022
  • राष्ट्रीय स्तर पर क्रॉस सत्यापन – 7 जुलाई से 7 सितंबर 2022
  • राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार समारोह की संभावित तिथि – 15 अक्टूबर 2022 (वैश्विक हाथ धुलाई दिवस)
  • राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार समारोह की संभावित तिथि – 15 अक्टूबर 2022 (वैश्विक हाथ धुलाई दिवस)
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में पुरस्कारों की श्रेणियाँ
पुरस्कारों को जिला स्तरराज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वर्गीकृत किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष समग्र श्रेणी के तहत पुरस्कारों के लिए 40 स्कूलों का चयन किया जाएगा। समग्र शिक्षा योजना के तहत चयनित स्कूलों को प्रति स्कूल 50,000 रुपये से 60,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रति स्कूल 20,000 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ छह उप-श्रेणी-वार पुरस्कार होंगे। उप-श्रेणियों में पानीस्वच्छतासाबुन से हाथ धोनासंचालन और रखरखावव्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माणऔर COVID-19 की तैयारी और प्रतिक्रिया पर नई जोड़ी गई श्रेणी शामिल हैं।
 
एसवीपी 2021-22 में आवश्यक तत्व
  • पानी
  • स्वच्छता
  • साबुन से हाथ धोना
  • संचालन और रखरखाव
  • व्यवहार परिवर्तन गतिविधियाँ और क्षमता निर्माण
  • “COVID-19 की तैयारी और प्रतिक्रिया” (COVID महामारी को देखते हुए नया जोड़ा गया) 
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पंजीकरण और लॉगिन
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के सभी सरकारीसरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन करना होगा। स्कूलों का रजिस्ट्रेशन स्कूल के UDISE+ कोड से किया जाएगा। स्कूलों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर Sign Up करना होगा।
महत्वपूर्ण लिंक- 
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Login / Sign Up करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
Mobile App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- Click Here
स्कूल का U-DISE+ कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें-Click Here
किसी भी तरह जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- Click Here


Comments

यह भी पढ़ें -

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi जनवरी में करेंगे परीक्षा पे चर्चा, आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां करना होगा PPC 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।

SCERT Uttarakhand: महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा 'ज्ञानांकुरण' के लॉन्च के साथ ही उत्तराखण्ड बना स्कूली बच्चों के लिए दीक्षा पोर्टल पर ई-कोर्सेज उपलव्ध करवाने वाला पहला राज्य।

Best 50+ Facebook Stylish Bio For Boys Attitude 2023

परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है 20 जनवरी, विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात करने का मिलेगा मौका।

चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यहां पीठासीन अधिकारी ने जमकर किया हंगामा, प्रशिक्षण स्थल पर मची अफरा-तफरी, सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से किया काबू।

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के तहत एससीईआरटी ने जनवरी 2023 के कोर्स लिंक किये जारी, कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए DIKSHA portal पर उपलब्ध हैं यह उपयोगी कोर्स

Uttarakhand Board Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड का 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम यहां देखें

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा