Teachers award: राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव की प्रवक्ता डॉ संध्या नेगी सहित उत्तराखंड के इन 13 शिक्षकों को मिला प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनसंधान केंद्र देहरादून द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव की भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ. संध्या नेगी सहित राज्य के 13 माध्यमिक शिक्षकों को प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से नवाजा है। यूसर्क द्वारा आयोजित टीचर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के विद्यालयी एवं उच्च शिक्षा डॉ. मंत्री धन सिंह रावत ने चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह सहित ₹11000 की धनराशि से सम्मानित किया है।
यूसर्क द्वारा आईआरडीटी परिसर देहरादून में आयोजित टीचर्स कॉन्क्लेव कार्यक्रम में राज्य के 13 माध्यमिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनसंधान केंद्र देहरादून द्वारा विगत 22 मार्च तक राज्य के सभी जनपदों से एक-एक शिक्षक के चयन हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रविष्टियां मांगी गयी थी। इस कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर तक पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा नवाचार, विज्ञान शिक्षा संचारण, शिक्षा की नयी विधियों के प्रयोग, राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन, सामाजिक जागरूकता आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्बन्धित जनपदों से चयनित कर यूसर्क द्वारा “प्रथम उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान” दिया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के विद्यालयी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, यूसर्क निदेशक प्रो. अनीता रावत, विज्ञान भारती के अध्यक्ष प्रो. के.डी. पुरोहित की मौजूदगी में पाणी रखो आंदोलन के प्रेरणाता सच्चिदानंद भारती को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल की राजकीय इंटर कॉलेज लमगांव में कार्यरत भौतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ संध्या नेगी सहित अल्मोड़ा के शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी, बागेश्वर से दीप चंद्र जोशी, चमोली से वीरेंद्र सिंह नेगी, चंपावत से लक्ष्मी दत्त तिवारी, देहरादून से संजीव कुमार सैनी, नैनीताल से आशा बिष्ट, पौड़ी गढ़वाल से महेंद्र सिंह राणा, पिथौरागढ़ से दीपा खाती, रुद्रप्रयाग से राजेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से नरेंद्र सिंह रौतेला, और उत्तरकाशी से विनोद कुमार रावत को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए सभी शिक्षकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह सहित ₹11000 की धनराशि सहित सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।