कोरोना काल में कक्षा 9 से 12वीं तक पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती हुई समाप्त, अब शतप्रतिशत पाठ्यक्रम पर आधारित होगी परीक्षा
कोरोना काल में सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में की गई 30 फीसदी कटौती को समाप्त कर दिया गया है। इस शैक्षिक सत्र से शतप्रतिशत पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इसकी पुष्टि की।
ध्यान रहे कि कोरोना काल में स्कूल लंबे समय तक बंद रहे थे। पढ़ाई प्रभावित होने की वजह से नौ से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में तीस प्रतिशत कटौती कर दी गई थी। अब स्कूल विधिवत रूप से खुल गए हैं। इसलिए इस शैक्षिक सत्र में परीक्षाएं शतप्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौजूदा सत्र में नए निर्देशों के अनुसार शत प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही गृह एवं बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
David Kumar
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteKhushi Prajapati
ReplyDeleteKhushi Prajapati
ReplyDelete