प्रतिकर अवकाश का शासनादेश

Posted by- Sushil Dobhal प्रतिकर अवकाश का शासनादेश
ध्यान रहे कि कोरोना काल में स्कूल लंबे समय तक बंद रहे थे। पढ़ाई प्रभावित होने की वजह से नौ से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में तीस प्रतिशत कटौती कर दी गई थी। अब स्कूल विधिवत रूप से खुल गए हैं। इसलिए इस शैक्षिक सत्र में परीक्षाएं शतप्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मौजूदा सत्र में नए निर्देशों के अनुसार शत प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही गृह एवं बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
David Kumar
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteKhushi Prajapati
ReplyDeleteKhushi Prajapati
ReplyDelete