PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

NEET UG 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2022 का कार्यक्रम घोषित किया है। इच्छुक छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का नोटिफिकेशन (NEET 2022 Notification) ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी किया है। नीट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन (NEET 2022 Registration) शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य छात्र इस परीक्षा के लिए 6 मई की रात 11:50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
NEET 2022 Registration: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-
फिलहाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की है। एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर जारी होने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
NEET UG 2022: क्या होगा नीट का पेपर पैटर्न
NEET 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, NEET में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। तीनों ही विषयों को सेक्शन A और सेक्शन B के आधार पर बांटा जाएगा जहां सेक्शन A को जरूरी सेक्शन बनाया गया है और सेक्शन B में 15 प्रश्न होंगे जिसमें से छात्रों को केवल 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।NEET 2021 के पैटर्न के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक डिडक्ट कर दिया जाएगा।
NEET UG 2022: क्या है नीट यूजी?
NEET UG देश में हर साल मेडिकल और संबद्ध पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। NEET UG परीक्षा तरीका ऑफलाइन मोड में कराई जाती है। एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों के अलावा NEET परीक्षा अब बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंसेज जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए भी होती है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।