#PPC2022: 'परीक्षा पे चर्चा 2022' में प्रधानमंत्री मोदी आज 11:00AM बजे देशभर के छात्रों और शिक्षकों के साथ जुड़ेंगे लाइव, परीक्षार्थियों के मन से परीक्षा के डर व तनाव को करेंगे दूर, अनेक छात्र छात्राओं और शिक्षकों को पीएम मोदी से संवाद का भी मिलेगा आज मौका।
प्रधानमंत्री मोदी कई शिक्षकों से भी संवाद करेंगे। छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस बार का स्लोगन 'परीक्षा की बात, पीएम के साथ' रखा गया है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के बारे में कहा, ''इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा के प्रति उत्साह अभूतपूर्व रहा है. लाखों लोगों ने अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए हैं. मैं उन सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने योगदान दिया है. एक अप्रैल के कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहा हूं.''
परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का लाइव प्रसारण- दूरदर्शन के चैनलों पर लोग इस कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा, शिक्षा मंत्रालय भी इस कार्यक्रम की ट्विटर अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।
Sir army ki bharti kb aayegi
ReplyDeleteSir mai do sala se taiyari kr rha hun
ReplyDeleteArmy ke taiyaar chal rhe ha sir
ReplyDelete