Posts

Showing posts from May, 2022

School Education Uttarakhand: विद्यांजली पोर्टल पर विद्यालयों से शीघ्र अपलोड करवाएं अपनी आवश्यकताओं की मांग। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।

Image
 राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य के सभी विद्यालयों को विद्यांजलि पोर्टल पर अपनी आवश्यकताओं को शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए दिए हैं। उन्होंने दोनों मंडल और सभी जनपदों के शिक्षा अधिकारियों को यू डाइस+ पर भी तुरन्त सूचनाएं दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।     राज्य परियोजना निदेशक निर्देशन  समग्र शिक्षा बंशीधर तिवारी ने निदेशालय के सभागार में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड आरके कुंवर एवं अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ मुकुल कुमार सती की उपस्थिति में विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड एवं समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड से सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में मंडल व जनपद स्तरीय समस्त अधिकारियों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया। बैठक में जनपदवार विभिन्न योजनाओं एवं क्रिया-कलापों की समीक्षा की गयी। विद्यालयों से आंकड़ों के सन्दर्भ में जनपदों को अवगत कराया गया कि आंकड़े 31 मई 2022 तक अपलोड किये जाने हैं जबकि अभी तक केवल राज्य स्तर पर 78 प्रतिशत तक ही विद्यालयों के आंकड़े अपलोड हुए है। यू-डायस+ पर भी अभी तक विद्यालयो के आंकडे अपलोड नही किये जा सके है। बैठक में विद्यांजलि पोर्टल की

Child cabinet: उत्कृष्ट विद्यालय जाखणीधार में बाल संसद का हुआ गठन, आयुष कुड़ियाल बने प्रधानमंत्री, बाल संसद ने विद्यालय विकास में सक्रिय योगदान का दिया आश्वासन

Image
टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखिणीधार में विभागीय निर्देशों पर आज छात्र संसद का गठन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को उनके दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उन्हें भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वयं को तैयार करने का आवाहन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।   'हिमवंत' ई-पत्रिका से जुड़ने और अपनी लेख प्रकाशित करने के लिए यहां क्लिक करें।      विभागीय निर्देशों के तहत आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में छात्र संसद का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने सर्वसम्मति से छात्र संसद की पदाधिकारियों का चयन किया। मनोनीत कैबिनेट के पदाधिकारियों को प्रवक्ता राजनीति विज्ञान योगेश सकलानी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद डोभाल प्रवक्ता चंदन सिंह असवाल, सुशील डोभाल, जयवीर सिंह कौशल, कपिलदेव उनियाल, कपिलदेव सेमवाल, शिक्षक दिनेश डंगवाल, पंकज डंगवाल, दिनेश रावत, शीशराम पालीवाल आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारि

World No-Tobacco Day: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम में यहां करें प्रतिभाग, सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक शपथ प्रमाण-पत्र

Image
तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। ये जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तंबाकू (बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि) का सेवन कर रहे हैं और तम्बाकू के सेवन से कई जानलेवा बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसीलिए लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने और उससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है।    इस दिन विश्वभर में तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसीक्रम में विद्यालयी शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आमलोगों द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ ली जानी है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विद्यालयी शिक्षा विभाग के लिए अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  प्रतिभागी यहां अपनी सूचनाएं दर्ज कर शपथ लेते हुए शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।  शपथ लेने और प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए यहां दर्ज करें अपना विवरण Loading… प्रतिभागियों की अत्यधिक संख्य

Black Tajmahal: शाहजहां के काले ताजमहल की वसीयत पर भारी न पड़ती औरंगजेब की चालाकी, तो यहां होते दो ताजमहल

Image
दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल भला किसको आकर्षित नही करेगा। सफेद संगमरमर से बनी इस खूबसूरत इमारत के दुनियाभर के लोग दीवाने हैं, और दुनियां जानती है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनाया था। सफेद ताजमहल के बारे में तो हर किसी को पता है, लेकिन क्या आपने कभी उस काले ताज महल के बारे में सुना है जिसे बनवाना शाहजहां का सपना ही रह गया था।     यमुना के दूसरे छोर पर एक और ताजमहल जिसका रंग था काला, और शाहजहां ने अपनी वसीयत में इसका जिक्र किया है। दरअसल यह काला ताजमहल केवल शाहजहां की कल्पनाओं में ही सिमट कर रह गया। इस काले ताजमहल को लाचार शाहजहां के बेटे औरंगजेब ने कभी बनने ही नही दिया। शाहजहां की वसीयत के मुताबिक काला ताजमहल काले संगमरमर का बना एक मकबरा होता। कहा जाता है कि ताजमहल के ठीक सामने यमुना नदी के दूसरी तरफ यह काला ताजमहल बनाया जाना था। शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज से कहा भी था कि वह उनके पास ही अपना मकबरा बनवाऐंगे। इसका जिक्र शाहजहां की अंतिम वसीयत में किया गया है।   औरंगजेब के बारे में पूरी दुनिया जानती है कि वह बेहद क्रूर शासक था, जिसने अ

Inspire Award MANAK 2022-23 हेतु 5 छात्र-छात्राओं के नामांकन के पूर्व तैयारी की सूचना यहां करें दर्ज-

Image
 समस्त उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की संस्थाध्यक्ष इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय से 5 छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन नामांकन के पूर्व तैयारी की सूचना यहां दर्ज करें। अपने स्कूल के लिए Idea box slip यहां से प्राप्त करें। Loading…

History of Garhwal: मुगलों की नाक काटने वाली गढ़वाल की रानी कर्णावती, इतिहास के पन्नों में दर्ज है 'नक कट्टी रानी' की वीरता।

Image
 इतिहास में कर्णावती नाम की दो रानियों का उल्लेख मिलता है। जिनमे एक चित्तौड के शासक राणा संग्राम सिंह की पत्नी थी। जिन्होंने अपने राज्य को गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह के हमले से बचाने के लिए मुगल बादशाह हुमायूं को राखी भेजी थी, जबकि दूसरी थी गढ़वाल की रानी कर्णावती। इतिहास में गढवाल की रानी का उल्लेख 'नक कट्टी राणी' यानी नाक काटने वाली रानी के नाम से मिलता है। गढ़वाल की इस रानी ने पूरी मुगल सेना की सचमुच नाक कटवायी थी। कई इतिहासकारों ने इस रानी का उल्लेख नाक काटने वाली रानी के रूप में किया है।     गढ़वाल की रानी कर्णावती ने गढ़वाल में अपने नाबालिग बेटे पृथ्वीपतिशाह के बदले उस समय शासन की बागडोर खुद  संभाल ली थी, जब दिल्ली में मुगल सम्राट शाहजहां का साम्राज्य फलफूल रहा था। शाहजहां के कार्यकाल पर बादशाहनामा या पादशाहनामा लिखने वाले अब्दुल हमीद लाहौरी ने भी गढ़वाल की इस रानी का जिक्र किया है। शम्सुद्दौला खान ने 'मासिर अल उमरा' में गढ़वाल की रानी कर्णावती  का उल्लेख किया है। उधर इटली के लेखक निकोलाओ मानुची जब सत्रहवीं सदी में भारत आये थे तब उन्होंने शाहजहां के पुत्र औरंगजेब क

Uttarakhand NMMSS 2022 का परिणाम हुआ घोषित, इन विद्यार्थियों को अब मिलेगी हर माह ₹1000 की छात्रवृत्ति,

Image
 नेशनल मींस  कम-मेरिट स्कॉलरशिप टेस्ट 2022 का प्रोविजनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 14 मार्च 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उत्तराखंड की वेबसाइट पर राज्य के सभी जनपदों के आवेदक छात्र छात्राओं के प्रोविजनल रिजल्ट की सूची अपलोड की गई है।  'हिमवंत' ई-पत्रिका से जुड़ने और अपनी लेख प्रकाशित करने के लिए यहां क्लिक करें।     नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप टेस्ट यानी एन एम एम एस एस प्रवेश परीक्षा के परिणाम औपबंधिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों मी या परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को अब चार साल तक प्रति माह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। School Education Uttarakhand: अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षक अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे से होंगे बाहर, दुर्गम विद्यालयों के बराबर मानी जाएगी इन विद्यालयों की सेवा, उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरण की कवाय

School Education Uttarakhand: अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षक अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे से होंगे बाहर, दुर्गम विद्यालयों के बराबर मानी जाएगी इन विद्यालयों की सेवा

Image
उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण की कवायद शुरू हो गई है। वर्षों से एक ही स्थान पर दुर्गम और सुगम विद्यालयों में तैनात शिक्षक जहां अनिवार्य स्थानांतरण की जद में आ रहे हैं वहीं राज्य के सभी 189 अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को अनिवार्य स्थानांतरण के दायरे से बाहर रखते हुए इन विद्यालयों के शिक्षकों को दुर्गम की सेवा का लाभ मिलना भी तय माना जा रहा है। 'हिमवंत' ई-पत्रिका से जुड़ने और अपनी लेख प्रकाशित करने के लिए यहां क्लिक करें।     लंबे समय से ट्रांसफर की की आस लगाए बैठे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत स्थानांतरण की कवायद शुरू हो गई है। शासन के निर्देशों पर विभाग द्वारा स्थानांतरण के लिए तय समय सारणी के अनुसार इन दिनों शिक्षक अनिवार्य तथा अनुरोध के आधार सहित विभिन्न वर्गों के अंतर्गत स्थानांतरण के लिए आवेदन कर रहे हैं। सुगम श्रेणी के विद्यालयों में लंबे समय से तैनात शिक्षकों का अनिवार्य स्थानांतरण के अंतर्गत जहां दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में ट्रांसफर होना तय माना जा रहा है व

SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के अंतर्गत मई माह के लिए निर्धारित कोर्सेज से जुड़ने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें-

Image
SCERT Uttarakhand: ज्ञानांकुरण कार्यक्रम के अंतर्गत मई माह के लिए निर्धारित कोर्सेज से जुड़ने और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें- Month- May, 2022 SCERT’s Google Form – Click here Uttarakhand Student Course Program - English Medium Class 6 Science UK_GYANANKURAN - Science (Chapter 2, Class 6) - Student Course - Components of Food https://diksha.gov.in/learn/course/do_31353530815249612812069  Maths UK_GYANANKURAN - Mathematics (Chapter 2, Class 6) - Student Course - Whole Numbers https://diksha.gov.in/learn/course/do_31353528358198476812003   Class 7 Science UK_GYANANKURAN - Science (Chapter 2, Class 7) - Student Course - Nutrition In Animals https://diksha.gov.in/learn/course/do_31353534787821568012367   Maths UK_GyananKuran - Mathematics (Chapter 2, Class 7) - Student Course - Fractions and decimals https://diksha.gov.in/learn/course/do_31353534179076505611413     Class 8 Science UK_GYANANKURAN - Science (Chapter 2, Class 8) - Student Course - Microorganisms : Friend And Foe

Gyanankuran: एससीईआरटी उत्तराखंड ने राज्य के विद्यालयों से मांगी ज्ञानांकुरण कार्यक्रम की प्रगति आख्या, मई माह के ज्ञानांकुरण कोर्सेज से विद्यार्थियों को यहां जोड़ें

Image
 एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के सभी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को ज्ञानांकुरण कार्यक्रम की प्रगति आख्या मांगी गयी है। इस कार्यक्रम की अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक अध्ययनरत राज्य के सभी विद्यार्थियों के लिए एससीईआरटी द्वारा दीक्षा पोर्टल पर गणित व विज्ञान विषयों के कोर्सेज उपलब्ध करवाए गए हैं। एससीईआरटी ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों से इन कोर्सेज में बच्चों की प्रगति की आख्या मांगी है। SCERT Uttarakhand Gyanankuran: क्या है ज्ञानांकुरण कार्यक्रम? पूरी प्रक्रिया समझने के लिए यहां करें क्लिक-     उल्लेखनीय है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 से 10 वीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दीक्षा पोर्टल पर गणित और विज्ञान विषयों के कोर्सेज के कंटेंट तैयार किए गए हैं। अप्रैल माह से दीक्षा पोर्टल पर संचालित होने वाले यह कोर्सेज फरवरी 2023 तक पूरे होंगे। इन कक्षाओं के छात्र छात्राओं को अप्रैल में दीक्षा पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जा चुका है। कार्यक्रम की व्यापक सफलता के लिए अप्रैल में एससीईआरटी द्वारा वर्चुअल

95 वर्षीय बुजुर्ग चन्द्रमादेवी उनियाल के निधन पर अनेक लोगों ने व्यक्त की संवेदनाये।

Image
देहरादून धर्मपुर निवासी 95 वर्षीय वयोवृद्ध महिला चंद्रमा देवी उनियाल का हृदयाघात से निधन हो गया है। वृद्धा के निधन पर अनेक लोगों ने शोक संवेदनाये व्यक्त की है।       देहरादून के धर्मपुर प्रगति विहार निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला चन्द्रमा देवी उनियाल का हृदयाघात से निधन हो गया है। मूलरूप से ग्राम कोलधार, भौडी पट्टी मखलोगी जनपद टिहरी गढ़वाल निवासी स्वर्गीय रामप्रसाद उनियाल की धर्मपत्नी चन्द्रमा देवी विगत कई वर्षों से धर्मपुर अपने परिजनों के साथ रह रही थी। उनकी बहू राजेश्वरी उनियाल ने बताया  कि पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ्य थी और मंगलबार को हृदयाघात से उनका निधन हो गया है। बुजुर्ग अपने पीछे दो बेटों का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके निधन पर अनेक लोगों ने शोक संवेदनाये व्यक्त की हैं।

नई टिहरी के इस नामी निजी स्कूल के खिलाफ फूटा अभिभावकों का गुस्सा, पुनः प्रवेश शुल्क सहित कई अनियमितताओं की शिकायत पर स्कूल आया प्रशासन के निशाने पर।

Image
  Private schools arbitrariness: नई टिहरी में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का आक्रोश फूट पड़ा है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही है। नई टिहरी के एक नामी निजी स्कूल द्वारा पुनः प्रवेश शुल्क लिए जाने सहित कथित मनमानी को लेकर अभिभावकों की शिकायत पर प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाई है।  नई टिहरी के ऑल सेंट्स कान्वेंट स्कूल द्वारा नए सत्र में अपने सभी पुराने छात्र छात्राओं से अगली कक्षा में पुनः प्रवेश शुल्क लिए जाने सहित कई अनियमितताओं को लेकर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है। अभिभावकों द्वारा विद्यालय की मनमानी की शिकायत मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से की गई है, जिस पर अपर निदेशक द्वारा टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से विद्यालय की अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अभिभावकों द्वारा गत सप्ताह जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव से भी निजी विद्यालयों की मनमानी पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह को सौंपने पर आज उप जिलाधिकारी ने अभिभावकों के शिष्टमंडल के सा

National Scholarship Portal: छात्रवृत्ति के लिए आवेदकों के बैंक खातों में खामियां मिलने पर भुगतान की प्रक्रिया हुई रद्द, आवेदकों को 15 दिनों में बैंक खातों का विवरण यहां करना होगा अपडेट।

Image
 उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को मिलने वाली समाज कल्याण छात्रवृत्ति के लिए कई आवेदकों के बैंक खातों में खामियां मिलने के कारण PFMS पोर्टल द्वारा भुगतान की प्रक्रिया रद्द कर दी गयी है। ऐसे सभी लाभार्थी छात्र-छात्राओं को 15 दिनों के भीतर NSP पोर्टल पर अपने बैंक खातों का विवरण अपडेट करना होगा, इसके बाद ही पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिल पाएगी। Uttarakhand School Education: मासिक परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने जारी किए यह नए निर्देश, मासिक परीक्षाओं के स्थान पर अब होंगी चार इकाई परीक्षाएं      उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के विद्यालयों, पॉलिटेक्निक व आईटीआई संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को केंद्र और राज्य सैक्टर के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। इसके लिए प्रत्येक वर्ष लाभार्थी छात्रों द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी NPS पर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। जिसमें संबंधित छात्र छात्राओं के विस्तृत विवरण के साथ ही उनके बैंक खातों की जानकारी भी दी जाती है।

विद्यालयी शिक्षा विभाग ने जारी किए यह निर्देश- अब सभी माध्यमिक शिक्षको को इस प्रपत्र पर करना होगा अपने कार्यों का स्वमूल्यांकन

Image
Uttarakhand School Education: उत्तराखंड के सभी माध्यमिक शिक्षकों को अब अपने शिक्षण कार्यों का स्वमूल्यांकन करना होगा। विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए 24 बिंदुओं पर आधारित स्वमूल्यांकन प्रपत्र तैयार किया गया है। शिक्षण प्रक्रिया को छात्रकेंद्रित बनाने के लिए शिक्षकों को वर्ष में दो बार स्वमूल्यांकन प्रपत्र पर अपने शिक्षण कार्यों का मूल्यांकन करते हुए प्रधानाचार्य के माध्यम से विभाग को भेजना होगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने सभी जिलों की मुख्य शिक्षा अधिकारियों के लिए इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। Uttarakhand School Education: मासिक परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने जारी किए यह नए निर्देश, मासिक परीक्षाओं के स्थान पर अब होंगी चार इकाई परीक्षाएं आरके कुंवर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा  विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा माध्यमिक स्तर के सभी शिक्षकों के लिए स्वमूल्यांकन के निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने कहा है कि समुदाय और राष्ट्र के विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र-छात्राओं को अपेक्षित ज्ञान व कौशल विकास के साथ-स

Uttarakhand School Education: मासिक परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने जारी किए यह नए निर्देश

Image
 विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा मासिक परीक्षाओं को लेकर एक बार फिर नए निर्देश जारी किए गए हैं। नए निर्देशों के अनुसार मासिक परीक्षाओं के स्थान पर अब कक्षा 9, 10 और 12 के लिए इसी माह प्रथम इकाई परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि कक्षा 11 के लिए जुलाई के अंत मे प्रथम इकाई परीक्षा आयोजित की जाएगी। नही थम रहे है सड़क हादसे, यहां अब अर्थशास्त्र प्रवक्ता की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम-       विद्यालई शिक्षा विभाग की ओर से विगत 23 अप्रैल को राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में मासिक परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए विस्तृत निर्देश एवं समय सारणी जारी की गई थी। विभाग की ओर से इन निर्देशों में अब आंशिक संशोधन किया गया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने कहा है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सुझावों को ध्यान में रखते हुए मासिक परीक्षा कार्यक्रमों में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत अब कक्षा 9 व 10 के लिए चार इकाई परीक्षाएं क्रमशः मई, अगस्त, नवंबर व दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 11 की चार इकाई परीक्षाएं क्रमशः जुलाई, अगस्त, नवंबर व दिसंबर माह में आयोजित

नही थम रहे है सड़क हादसे, यहां अब अर्थशास्त्र प्रवक्ता की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम-

Image
काल्पनिक छायाचित्र  उधमसिंह नगर के काशीपुर में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज बनद में अर्थशास्त्र प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। सड़क हादसे में शिक्षक की मौत की खबर से शिक्षक के परिजनों में कोहराम मचा है।    प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी महावीर सिंह नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बनद में अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि गत सांय वह मोटरसाइकिल से काशीपुर लौट रहे थे इसी दौरान सुल्तानपुर पट्टी में जीजीआईसी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते समय शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, एक पुत्र तथा दो पुत्री की शादियां हो चुकी है। अचानक हुए हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधम सिंह नगर और नैनीताल के शिक्षकों ने सड़क हादसे में शिक्षक की मौत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल, यहां पढ़ें-

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

Image
भारतीय संस्कृति में प्रार्थना का अहम स्थान हैं। प्रत्येक कार्य के आरंभ में ईश्वर से उस कार्य की सिद्धि हेतु हम सभी प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना के बाद ही सभी कार्य आरंभ किये जाते हैं. बच्चें भी जब विद्या अध्ययन के लिए विद्यालय जाते है तो पठन पाठन से पूर्व वे प्रार्थना सभा में ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना से मन व ह्रदय को मजबूती तो मिलती ही है साथ ही यह संसार के रचयिता परम शक्ति सम्पन्न ईश्वर को धन्यवाद अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट करने का भी एक माध्यम है। ईश्वर की प्रार्थना से ही मन स्थिर होता है। जिसके कारण बच्चे पढाई मे ज्यादा ध्यान लगा पाते है। सुबह की प्रर्थना आपके पूरे दिन को सकारत्मक बनाती है, ऐसा माना जाता है कि प्रार्थना किसी ‘महान शक्ति’ से सम्बन्ध जोड़ने का एक उचित माध्यम है।    इस लेख मे हम भारत के अधिकांश विद्यालयो मे आयोजित होने वाली इन 20 प्रार्थनाओं पर नजर डालेंगे। स्कूलों के लिए प्रर्थना का यह संकलन आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव अवश्य कमेंट करें।

हमारी राष्ट्रीय प्रतिज्ञा – National Pledge In Hindi And English 2022

Image
राष्ट्रीय प्रतिज्ञा (National Pledge In Hindi) राष्ट्र  के प्रति निष्ठा की एक शपथ है। इसे देशभर के विद्यालयों में प्राथना सभा मे बोला जाता है और प्रत्येक विद्यार्थी की पुस्तक के अंतिम या शुरुआती पृष्ठ पर इसे पढा जा सकता है। विशेष रूप से भारत के राष्ट्रीय दिवस यानी गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसका उच्चारण अवश्य किया जाता है। यह प्रतिज्ञा देश के नागरिकों में छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना और एकता बनाए रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाती है। राष्ट्रीय प्रतिज्ञा किसने लिखी? राष्ट्रीय प्रतिज्ञा  को असल रूप से 1962 में, लेखक  प्यिदीमर्री वेंकट सुब्बाराव द्वारा, तेलुगू भाषा  में रचा गया था और इसका पहला सार्वजनिक पठन 1963 में विशाखापट्टणम के एक विद्यालय में हुआ था, बाद में इसका अनुवाद कर के भारत की सभी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसार किया गया। भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा हिंदी में

Mann Ki Baat: स्कूली छात्र और शिक्षक भी सुनेंगे पीएम मोदी के मन की बात, माध्यमिक स्कूलों लिए जारी हुए यह नौ निर्देश

Image
उत्तराखंड के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के प्रसारण को विद्यार्थियों को दिखाने व सुनाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालय में बाल संसद के गठन के भी निर्देश दिए गए हैं।      उत्तराखंड के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने लिखने के साथ-साथ अब बच्चों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के प्रसारण को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रधानाचार्यों को निर्देश भी जारी किए हैं, इन निर्देशों में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को छात्रों और शिक्षकों को दिखाने और सुनाने पर विशेष जोर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरें

पत्रकार मुकेश पंवार के आकस्मिक निधन से टिहरी में शोक की लहर हुई व्याप्त-

Image
नई टिहरी में ज़ी न्यूज़ संवाददाता मुकेश पवार का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन से टिहरी जिले के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है। विभिन्न संगठनों और मीडिया से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त किए हैं।    प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी में Zee News correspondent Mukesh Panwar ज़ी न्यूज़ संवाददाता मुकेश पवार अपने परिजनों के साथ भिलंगना क्षेत्र से अपने गांव अखोडी से नई टिहरी लौट रहे थे कि घनसाली के निकट हार्ट अटैक आने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। इस दौरान उनके साथ पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। 45 वर्षीय पत्रकार मुकेश पंवार के आकस्मिक निधन से उनके परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं जिले के पत्रकारों और मीडिया कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त है। वर्तमान समय में टिहरी जिले में ज़ी न्यूज़ उत्तराखंड - यूपी के संवाददाता के रूप में कार्यरत थे और इससे पूर्व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी संवाददाता के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। River rafting camps in Rishikesh: यहां कैंप में कर्मचार

Hacker attack: सरकार ने Android Smartphone यूजर्स के लिए जारी की यह चेतावनी, ऐसे बचें हैकर्स के निशाने से-

Image
 सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की CERT यानी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी किन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है, हम आज इस लेख के माध्यम से अपने पाठकों को इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। लेख को पूरा पढ़ें, यह आपके लिए भी उपयोगी हो सकता है। Uttarakhand health department: उत्तराखंड स्टाफ नर्स के 2746 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती। वर्षवार होगा चयन का आधार- CERT यानी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने Android यूजर्स के लिए एक एलर्ट जारी किया है। अलर्ट उन यूजर्स के लिए है जो एंड्रॉयड 10, 11 और Android 12 इस्तेमाल करते हैं। आईटी मंत्रालय की सीईआटी टीम द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, कई ऑपरेटिंग सिस्टम में खामियां हैं जिस वजह से कोई भी संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है। एलर्ट में इस बात का जिक्र है कि Android OS में कर्नेल कंपोनेंट्स, फ्रेमवर्क, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और सिस्टम में खामियों के चलते ये कमियां मौजूद हैं। बताया गया है कि इन कमियों की वजह से हैकर्स आपकी निजी और संवेदनशील जानकारी चुराकर दुरुपयोग कर सकते हैं। गूगल ने इन कमियों को

स्कूलो के संचालन के लिए केंद्र सरकार के बड़े निर्देश, सभी राज्यों मे इस समय तरह संचालित होंगे स्कूल।

Image
 भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते  हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों के सभी शिक्षा बोर्डों को विद्यालय संचापन के लिए दिशा निर्देश जारी किए है, जिसमे यूनिफार्म नियमों में छूट देने के साथ ही स्कूलों को सुबह 7:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक खोलने के निर्देश भी शामिल हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य हुआ सम्पन्न, अब परीक्षाफल तैयार करने में जुटा बोर्ड, जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित हो सकता है हाईस्कूल और इंटर बोर्ड रिजल्ट 2022 शिक्षा मंत्रालय गर्मियों के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। धूप व लू को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि खेल और आउटडोर गतिविधियां नहीं कराई जाए और आवश्यक ही हो तो उनका आयोजन सुबह के समय कराया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक विद्यार्थियों को धूप में खड़ा नहीं किया जाए प्रार्थना सभा भी बंद सभागार या कक्ष में कराया जाए । स्कूली बसें भी छाया में खड़ी की जाए, क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाया जाय। बसों में पेयजल की उचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में सभी प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के अंतर्गत प्रवेश ले

समग्र शिक्षा उत्तराखंड: राज्य एवं जिला समन्वयक पदों के लिए आवेदकों की सूची हुई जारी, एक सप्ताह के भीतर यहां करें प्रत्यावेदन-

Image
 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा योजना के लिए राज्य समन्वयक एवं सभी 13 जिलों में 83 समन्वयकों के साथ ही राज्य विधि समन्वयक के 1 पद के लिए पात्र आवेदकों की सूची राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी की गई है। राज्य एवं जिला समन्वयक के पदों के लिए जहां 979 शिक्षकों को अर्ह घोषित किया गया है, जबकि 429 शिक्षकों को निर्धारित वेतन लेवल के मानक को पूरा न कर पाने सहित अन्य विभिन्न कारणों से इन पदों के लिए अनर्ह घोषित किया गया है। राज्य विधि समन्वयक के एक पद के लिए 4 शिक्षकों ने आवेदन किया है। खास बात यह रही कि विधि समन्वयक पद के लिए अनुभव के मानक पूरा न करने पर कोई भी आवेदक अहर्ता पूरी नहीं कर पा रहै है। राज्य समन्वयक विधि के पद पर कुल चार आवेदन, विधिक कार्यो के अनुभव के अभाव में क्या कोई नही है अर्ह?       उल्लेखनीय है कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा राज्य समन्वयक के 1 पद तथा राज्य के सभी 13 जिलों के में कुल 83 जिला समन्वय पदों के साथ ही राज्य स्तरीय विधि समन्वय के 1 पद के लिए 4 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी की गई थी। इन पदों पर राज्यभर से बड़ी मात्रा में शिक

'IDEA BOX' Slip for Inspire Award MANAK Nomination

Image
Inspire Award MANAK योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के नामांकन शीघ्र आरंभ हो रहे हैं। ऐसे सभी विद्यालय जहां कक्षा 6 से कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित होती है, से अपेक्षा की जाती है की इस योजना के लिए सर्वश्रेष्ठ आईडिया देने वाले छात्रों का इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु नामांकन किया जाए। सभी विद्यार्थियों को मौका देने के लिए एवं उत्कृष्ट विचारों के चयन के लिए विद्यालयों में Idea Box लगाकर सभी छात्रों से नवाचार आमंत्रित किए जाने हैं। Idea Box  के लिए यहां आपके विद्यालय के नाम की Slip उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसे आप नीचे दिए गए फॉर्म पर अपने विद्यालय की सूचनाएं दर्ज कर अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं। अपने स्कूल के लिए Idea box slip यहां से प्राप्त करें। Loading… ईमेल द्वारा Idea box slip न मिल पाने अथवा अन्य जानकारी और सुझाव के लिए नीचे दिए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करें।

Inspire Award MANAK: विद्यालयों में Idea Box लगाकर सभी छात्रों से Inspire Award MANAK योजना के लिए मांगें नवाचारी विचार, टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दिए जिले के माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को निर्देश

Image
 टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जिले के समस्त उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों को Inspire Award MANAK योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से पांच पांच बाल वैज्ञानिकों के चयन के लिए विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाने और वर्ष 2021-22 में योजना के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं के मॉडल्स मार्गदर्शक शिक्षकों के सहयोग से तैयार करवाने के निर्देश दिए हैं। Inspire Award MANAK 2022-23 अपने स्कूल के लिए Idea box slip यहां से प्राप्त करें-  मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला ने जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उप शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से बाल वैज्ञानिकों के चयन के लिए विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाने एवं सभी विद्यार्थियों को अपने नवाचारी विचार आइडिया बॉक्स में डालने के लिए प्रेरित करने और प्राप्त नवाचारों के आधार पर विद्यालय में गठित इंस्पायर अवार्ड कमेटी के माध्यम से 5 बाल वैज्ञानिकों का चयन कर

Uttarakhand Board Exam Result 2022: कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र छात्राएं परीक्षाफल के इंतजार में अब नही करेंगे समय खराब, 11वीं में तुरंत मिलेगा औपबंधिक प्रवेश।

Image
 इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी मई के महीने घरों में खाली नहीं रहेंगे बल्कि उन्हें 11वीं कक्षा में औपबंधिक प्रवेश लेना होगा ताकि उनका उपयोगी समय खराब न हो। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुवर ने मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दसवीं की परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं को औपबंधिक प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों को जल्दी मिलेगी 3 फीसदी महंगाई भत्ते की सौगात, पौने तीन लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा लाभ-      उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो गई है और इन दिनों राज्य के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन के बाद परीक्षाफल तैयार होने में करीब 1 माह का समय लग सकता है। जबकि जून के महीने में ग्रीष्मावकाश होने के कारण विद्यालय बंद रहते हैं। इस प्रकार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं परीक्षाफल की प्रतीक्षा में लंबे समय तक शैक्षणिक कार्यों से मुक्त हो जाते हैं। सीबीएसई सहित अन्य शिक्षा परिषदों की तर्ज पर उत्तराखं

Uttarakhand, School Education: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पदों पर दी पदोन्नति, इन विद्यालयो और कार्यालयों में किया तैनात।

Image
 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने लिपिक संवर्ग के अधिकारियों के बंपर प्रमोशन किये हैं। शिक्षा विभाग ने 58 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बनाते हुए नए विद्यालयों एवं कार्यालयों में तैनाती दी गई है।  प्रमोशन की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।