इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थी मई के महीने घरों में खाली नहीं रहेंगे बल्कि उन्हें 11वीं कक्षा में औपबंधिक प्रवेश लेना होगा ताकि उनका उपयोगी समय खराब न हो। निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुवर ने मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दसवीं की परीक्षा दे चुके छात्र छात्राओं को औपबंधिक प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों को जल्दी मिलेगी 3 फीसदी महंगाई भत्ते की सौगात, पौने तीन लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा लाभ-
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो गई है और इन दिनों राज्य के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन के बाद परीक्षाफल तैयार होने में करीब 1 माह का समय लग सकता है। जबकि जून के महीने में ग्रीष्मावकाश होने के कारण विद्यालय बंद रहते हैं। इस प्रकार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं परीक्षाफल की प्रतीक्षा में लंबे समय तक शैक्षणिक कार्यों से मुक्त हो जाते हैं। सीबीएसई सहित अन्य शिक्षा परिषदों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी दसवीं बोर्ड परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को इस बार औपबंधिक प्रवेश देने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि कक्षा-10 की परिषदीय परीक्षाओं के परिणाम आने में अभी समय लगने की संभावना है, जिसके उपरान्त ही कक्षा-11 में प्रवेश की कार्यवाही सम्पन्न की जाती रही है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की पहल पर कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व के समय का छात्रहित में सदुपयोग करने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को कक्षा-11 में औपबन्धिक प्रवेश कराते हुए पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ किया जाएग। निदेशक आरके कुमार ने कहा है कि छात्रों को औपबंधिक प्रवेश देने के लिए मंडल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
- जो छात्र छात्राएं 2022 की हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उन्हें अनुबंध के आधार पर कक्षा 11 में औपबन्धिक प्रवेश दे दिया जाय।
- यदि सम्बन्धित छात्र / छात्रा हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण हो जाता / जाती है तो उसका प्रवेश नियमित कर दिया जायेगा
- यदि सम्बन्धित छात्र / छात्रा हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2022 में अनुत्तीर्ण हो जाता / जाती है तो उसका कक्षा 11 में औपबन्धिक प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।
- यदि छात्र / छात्रा जिस विद्यालय से हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुआ / हुई है, उससे इतर विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता / चाहती है तो वह अपने मूल विद्यालय के प्रधानाचार्य से हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करेगा / करेगी, जिस आधार पर उसे औपबन्धिक प्रवेश दिया जा सकेगा। ऐसे छात्र / छात्रा हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने के उपरान्त अंकपत्र सह प्रमाणपत्र एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल विद्यालय से प्राप्त कर प्रस्तुत करेगा / करेगी, इसके उपरान्त उसका प्रवेश नियमित कर दिया जायेगा।
- कक्षा 11 में औपबन्धिक रूप से प्रवेश लेने वाले छात्र / छात्राओं हेतु पृथक से अस्थायी प्रवेश पंजिका तैयार की जायेगी।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।