PM SHRI GIC Jakhnidhar: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में शीघ्र ग़ठित होगी पूर्व छात्र परिषद, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व छात्रों से भी लिया जाएगा सहयोग, कॉलेज ने जारी किया Alumni Registration Link

![]() |
काल्पनिक छायाचित्र |
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी महावीर सिंह नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बनद में अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि गत सांय वह मोटरसाइकिल से काशीपुर लौट रहे थे इसी दौरान सुल्तानपुर पट्टी में जीजीआईसी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते समय शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं, एक पुत्र तथा दो पुत्री की शादियां हो चुकी है। अचानक हुए हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधम सिंह नगर और नैनीताल के शिक्षकों ने सड़क हादसे में शिक्षक की मौत पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
नैनीताल जिले के राइका बनद में कार्यरत अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्री महावीर सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस सदमें से उभरने के लिए धैर्य व हिम्मत दें। ॐ शांति। 😞
ReplyDeleteबहुत दुखद
ReplyDelete